आईआईटी बॉम्बे संस्थान में छात्रों द्वारा किए गए सर्वे में युवाओं से जुड़े कई चौंकाने वाले आकड़े सामने आए हैं। छात्रों पर किए गए इस सर्वे में कुल 332 छात्रों से सवाल पूछे गए थे , जिसमें अंडर ग्रेजुएट, एमएससी और एमटेक के विद्यार्थियों समेत कई और छात्र शामिल थे। इस सर्वे में सामने आया है कि आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने वाले छात्रों में से 10 में 6 छात्र दो-तीन दिन में एक बार नहाते हैं जबकि सिर्फ 30 फीसदी छात्र रोज नहाते हैं। वहीं 10 ऐसे भी हैं जो हफ्ते में एक बार नहाते हैं।
सर्वे में छात्रों से कई मुद्दों को लेकर सवाल पूछे गए थे। संस्थान में रहने वाले छात्रों में से 40 फीसदी छात्र ग्रेजुएशन के बाद भी अपने साथियों के साथ ही रहना चाहते हैं। जबकि 27 फीसद छात्र वापस अपने घर जाना चाहते हैं और 19 फीसद छात्रों ने अकेले ही रहने की इच्छा जताई है। दूसरी ओर 66 फीसदी छात्रों ने बताया कि उन्होंने अपने घरवालों से नजदीकी संबंध बनाए रखे, लेकिन 29.8 फीसद छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ औसत से भी कम बातचीत की। वहीं 52.4 फीसदी छात्रों का कहना है कि मुंबई में रहने के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गोवा की ट्रिप का मजा लिया।
सर्वे में ये भी बात सामने आई है कि करीब 70 फीसदी छात्रों ने लोकल ट्रेन में बिना टिकट के सफर किया। 55.7 फीसदी छात्रों ने ये माना कि वो जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘कैसिनो रॉयल’ के पोकर के रोल से प्रभावित हुए हैं। सर्वे में करीब 40 फीसदी छात्रों ने कबूला कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा क्लास अटेंड की है। जबकि करीब 33 फीसदी छात्रों ने बताया कि उन्होंने कुछ ही लेक्चर को अटेंड किया है। दिलचस्प बात ये है कि करीब 16 फीसदी छात्रों ने कभी अपने संस्थान की लाइब्रेरी में कदम भी नहीं रखा।