IIT Bombay MBA Admission 2026 को लेकर उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने MBA एडमिशन 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईआईटी बॉम्बे के MBA प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2026 है। चयन प्रक्रिया के तहत पर्सनल इंटरव्यू 5 मार्च से 8 मार्च 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे।

IIT Bombay MBA Admission 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट तारीख
आवेदन शुरू जारी
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2026
फीस भुगतान की अंतिम तिथि1 फरवरी 2026
पर्सनल इंटरव्यू 5 से 8 मार्च 2026

IIT Bombay MBA 2026 Eligibility Criteria

आईआईटी बॉम्बे MBA एडमिशन 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी:

उम्मीदवार ने CAT 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की हो

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) डिग्री

अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन के पात्र हैं (शर्तों के अधीन)

IIT Bombay MBA 2026 Selection Process

आईआईटी बॉम्बे MBA एडमिशन के लिए चयन मल्टी-स्टेज प्रोसेस के तहत किया जाएगा:

CAT 2025 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग

Composite Score के अनुसार उम्मीदवारों का चयन

शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को Personal Interview (PI) के लिए बुलाया जाएगा

अंतिम मेरिट लिस्ट CAT स्कोर, अकादमिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर तैयार होगी

IIT Bombay MBA Admission 2026: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले iitb.ac.in वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध IIT Bombay MBA Admission 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें

स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें

स्टेप 5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें

स्टेप 6. फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट/पीडीएफ डाउनलोड करें

स्टेप 7. भविष्य के लिए हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें

IIT Bombay MBA Program की खास बातें

आईआईटी बॉम्बे का MBA प्रोग्राम Shailesh J. Mehta School of Management (SJMSOM) द्वारा संचालित किया जाता है

यह कोर्स टेक्नोलॉजी + मैनेजमेंट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन माना जाता है

टॉप कंपनियों से हाई प्लेसमेंट पैकेज

डेटा एनालिटिक्स, ऑपरेशंस, फाइनेंस और मार्केटिंग पर विशेष फोकस

IIT Bombay MBA 2026 FAQs

Q1. IIT Bombay MBA 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
A. CAT 2025 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Q2. आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?
A. 31 जनवरी 2026।

Q3. पर्सनल इंटरव्यू कब होंगे?
A. 5 मार्च से 8 मार्च 2026 के बीच।

Q4. आवेदन कहां करें?
A. आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in पर।

Jansatta Education Expert Advice

MBA एडमिशन से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट अपडेट, शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू कॉल के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से IIT Bombay की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।