मुंबई स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी देसाई सेठी स्कूल ऑफ आंत्रप्रेन्योरशिप (DSSE) ने महिलाओं के लिए एक विशेष कोर्स लॉन्च किया है। यह शुरुआती स्तर का कोर्स महिलाओं प्रोफेशनल्स, उद्यमियों और मैनेजर्स को जनरेटिव एआई (Generative AI) में व्यावहारिक कौशल सिखाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

इस विशेष एडिशन का नाम “GenAI for Business: A Hands-On Introduction” रखा गया है। यह कोर्स 11 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 9 सितंबर तक पंजीकरण करा सकती हैं।

संस्थान की ओर से जारी बयान के मुताबिक, तीन दिन के इस सर्टिफिकेट कोर्स में प्रतिभागियों को ChatGPT, Claude, Gemini, Co-Pilot, DALLE, Perplexity, Flux1, Grok और Notebook LM जैसे टूल्स के साथ लाइव डेमो, एक्सरसाइज और वास्तविक उदाहरणों के जरिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान एक सहयोगात्मक और सहायक माहौल में सीखने का अवसर मिलेगा।

IIT बॉम्बे छात्रों का नया ट्रेंड: स्किल लर्निंग में ChatGPT सबसे आगे

इसी बीच IIT बॉम्बे के छात्रों की सीखने की आदतों पर आधारित एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है। इंसाइट (संस्थान की आधिकारिक छात्र मीडिया बॉडी) द्वारा किए गए ‘सीनियर सर्वे 2025’ के मुताबिक, ChatGPT छात्रों के बीच स्किल लर्निंग के लिए दूसरा सबसे लोकप्रिय टूल बन गया है।

सर्वे में शामिल 282 छात्रों में से 272 ने बताया कि वे नई स्किल्स कैसे सीखते हैं। इनमें से 118 छात्रों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे Coursera) को चुना तो 65 छात्रों ने ChatGPT का इस्तेमाल बताया, जबकि सिर्फ 9 छात्रों ने लाइब्रेरी बुक्स को प्राथमिकता दी।

हालांकि, सर्वे से यह भी पता चला कि AI टूल्स का उपयोग कुछ क्षेत्रों में अब भी सीमित है। 138 छात्रों में से 89 ने बताया कि उन्होंने रिज्यूमे बनाने में ChatGPT का उपयोग नहीं किया, वहीं केवल 46 छात्रों ने कहा कि वे इसे असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल नहीं करते।

साफ है कि IIT बॉम्बे न केवल महिलाओं को नई तकनीक से सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, बल्कि छात्र समुदाय भी तेजी से एआई टूल्स को सीखने और अपनाने की ओर अग्रसर है।