IIT Admission 2020: मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ज्वॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) द्वारा जारी सूचना ट्विटर पर शेयर की है। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच छात्रों को कुछ राहत प्रदान करने के लिए, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुछ छूट की घोषणा की है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इस साल कई बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के कारण प्रवेश मानदंड में छूट देगा।
एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियान ने बताया कई बोर्ड्स ने कोरोनावायरस प्रकोप के कारण 12वीं की परीक्षाएं रद्द की है। ऐसे में ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने यह तय किया है कि इस साल जेईई एडवांस 2020 में क्वालिफाई छात्रों को आईआईटी एडमिशन 2020 में छूट दी जाएगी। उन्होंने ने आगे बताया कि, IIT में प्रवेश के लिए, जेईई (एडवांस्ड) को क्वालिफाई करने के अलावा, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% अंकों या परीक्षाओं में टॉप 20 प्रतिशत के बीच रैंक की जरूरत थी।’ लेकिन इस साल 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों की क्राइटेरिया को जरूरी नहीं माना जा रहा है।
बता दें कि जेईई (एडवांस्ड) में सामान्य श्रेणी के रैंक धारक को आईआईटी में सीट सुरक्षित करने के लिए उसके बोर्ड परिणाम के शीर्ष 20 प्रतिशत में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। हालांकि एससी / एसटी उम्मीदवारों को कम से कम 65 प्रतिशत स्कोर करना जरूरी है या टॉप 20 प्रतिशत होना चाहिए। संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) की मंजूरी के बाद ही संयुक्त कार्यान्वयन समिति (Joint Implementation Committee, JIC) का प्रस्ताव लागू होगा। जेईई (एडवांस्ड) 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह दूसरी बार है जब परीक्षा को महामारी के प्रकोप के कारण पुनर्निर्धारित किया गया है।