भारत में एमबीए जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा इस साल 24 नवंबर को आयोजित की गई थी,जिसका रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम का रिजल्ट भी IIM कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि IIM कलकत्ता ने 17 दिसंबर को इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वह आंसर की भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के लिए इस साल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 2.93 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कैट परीक्षा परिणाम 2024 से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए। रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां सबसे पहले मिलेगी। साथ ही रिजल्ट जारी होते ही उसका डायरेक्ट लिंक भी यहीं उपलब्ध कराया जाएगा।
कैट 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले IIM कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज से IIM CAT 2024 स्कोरकार्ड के लिए लिंक चुनें।
लॉग इन करने के लिए अपना पासवर्ड और यूजर आईडी दर्ज करें।
CAT का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
चरण 5: अपना परिणाम देखें और भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ संस्करण को सहेजें।
पिछले साल IIM CAT में शीर्ष रैंक पर इंजीनियरों का दबदबा था। 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले उम्मीदवारों के ग्रुप में 11 उम्मीदवार इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से थे और सिर्फ 3 ही नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से थे। इसी तरह 99.99 पर्सेंटाइल धारकों में से 22 उम्मीदवार इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से थे और सात गैर-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से थे। 99.98 पर्सेंटाइल धारकों में से 20 उम्मीदवार इंजीनियरिंग क्षेत्र से थे और केवल नौ गैर-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से थे।
24 नवंबर को आयोजित कैट परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वह इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी थी। हर एक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटा जाएगा। वहीं हर सही जवाब के लिए 3 नंबर दिए जाएंगे। छोड़े गए सवालों के लिए न कोई नंबर मिलेगा और ना कोई अंक काटा जाएगा।
कैट परीक्षा परिणाम आमतौर पर दिसंबर मध्य के बाद ही जारी किया जाता है। पिछले साल कैट एग्जाम का रिजल्ट 21 दिसंबर को जारी हुआ था। नीचे देखिए पिछले पांच साल में कब-कब जारी हुआ कैट का रिजल्ट?
CAT 2023 परिणाम तिथि: 21 दिसंबर, 2023
CAT 2022 परिणाम तिथि: 21 दिसंबर, 2022
CAT 2021 परिणाम तिथि: 3 जनवरी, 2022
CAT 2020 परिणाम तिथि: 2 जनवरी, 2021
CAT 2019 परिणाम तिथि: 4 जनवरी, 2020
CAT 2024 में उपस्थित होने के लिए कई सारी योग्यताएं हैं। CAT के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग और संस्थान के लिए विशिष्ट हो सकते हैं।
1. CAT परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष होना चाहिए।
2. CAT परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की होनी चाहिए।
3. इसके अलावा ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के भी उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CAT 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद IIM कलकत्ता उम्मीदवारों के पर्सेंटाइल और कट-ऑफ स्कोर के आधार पर अपनी खुद की शॉर्टलिस्ट जारी करेगा। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) राउंड होगा। इन दोनों राउंड के बाद उम्मीदवारों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर अंतिम प्रवेश निर्णय लिए जाएंगे।
कैट 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले IIM कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज से IIM CAT 2024 स्कोरकार्ड के लिए लिंक चुनें।
लॉग इन करने के लिए अपना पासवर्ड और यूजर आईडी दर्ज करें।
CAT का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
चरण 5: अपना परिणाम देखें और भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ संस्करण को सहेजें।
IIM कलकत्ता ने 17 दिसंबर को इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वह आंसर की भी IIM कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT परीक्षा) देश में ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम (MBA) में एडमिशन के लिए एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। इसमें 3 सेक्शन होते हैं, यानी वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (क्वांट)। CAT परीक्षा पहले 3 घंटे की होती थी, लेकिन कोविड महामारी के बाद से यह परीक्षा 2 घंटे की आयोजित होती है।
बता दें कि इस साल कैट 2024 परीक्षा के लिए 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 2.93 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT Exam 2024) यानि कि कैट परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह IIM कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। स्कोरकार्ड भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जाएगा।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT Exam 2024) में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 24 नवंबर को आयोजित हुई परीक्षा को लगभग एक महीना होने वाला है, लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। हालांकि रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है।