इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर सत्र की टर्म-एंड परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स के लिए फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in और ignou.ac.in पर 6 सितंबर से ही उपलब्ध है। उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के इस फॉर्म को भर सकते हैं। इसके बाद 1100 रुपये की लेट फीस के साथ कैंडिडेट 20 अक्टूबर तक इस फॉर्म को भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा फीस 200 रुपये प्रति कोर्स देनी होगी।
संभावित डेटशीट में भी हुआ बदलाव
इग्नू ने इसके अलावा दिसंबर सत्र की टर्म-एंड एग्जाम की संभावित डेटशीट में भी बदलाव किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक, दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 1 दिसंबर से शुरू हो सकते हैं और यह परीक्षा 14 जनवरी 2026 तक चलेंगी। अधिकतर मौकों पर यूनिवर्सिटी की यह संभावित डेटशीट ही फाइनल होती है। ऐसे में स्टूडेंट्स इसके आधार पर ही अपनी तैयारियां कर सकते हैं। यह परीक्षाएं पेन एंड पेपर और सीबीटी मोड में आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 9 सितंबर से भरे जाएंगे प्राइवेट फॉर्म, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
दिसंबर टीईई एग्जाम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर छात्र क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। नए छात्रों के लिए, खाता बनाने के लिए नया पंजीकरण पर क्लिक करें।
इसके बाद Examination सेक्शन पर जाएं।
अब अपना कार्यक्रम, पाठ्यक्रम, परीक्षा का तरीका और परीक्षा केंद्र चुनें।
सभी आवश्यक दस्तावेज़ (यदि लागू हो) अपलोड करें।
सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और फॉर्म जमा करें।
यदि लागू हो, तो परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
दो शिफ्ट में आयोजित होंगी परीक्षाएं
बता दें कि इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। कुछ विषयों की परीक्षाओं के लिए टाइम दो घंटे भी हो सकता है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ ही दिन पहले जारी किए जाएंगे।