इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2025 सत्र की टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 6 अक्टूबर थी, जिसे अब 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक छात्र आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

यह परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किए गए ओपन और ऑनलाइन दोनों प्रकार के प्रोग्राम के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 8 जनवरी 2026 तक जारी रहने की संभावना है।

इसके अलावा, IGNOU के वे छात्र जिन्होंने टर्म-एंड परीक्षा के लिए अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, या जिनके प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल सबमिशन बाकी हैं, वे भी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शेड्यूल और संबंधित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

IGNOU TEE दिसंबर 2025 के लिए पात्रता:

सभी ऐसे कोर्स जिनमें छात्र ने पहली बार पंजीकरण कराया है या दूसरे/तीसरे वर्ष के लिए पुन: पंजीकरण किया है (अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम)। डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के पात्र कोर्स। सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित प्रोग्राम के पात्र कोर्स।

छात्र का प्रोग्राम वैध होना चाहिए।

जिन कोर्स के लिए टर्म-एंड परीक्षा अब तक पूरी नहीं हुई है या जिनमें छात्र उपस्थित नहीं हुए हैं और उस वर्ष/सेमेस्टर का कोर्स फीस जमा होना चाहिए और निर्धारित कोर्स का पालन किया गया होना चाहिए। परीक्षा देने से पहले आवश्यक असाइनमेंट समय पर जमा किए गए हों।

फीस और परीक्षा मानदंड:

दिसंबर 2022 तक दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए प्रत्येक कोर्स की परीक्षा शुल्क 200 रुपये निर्धारित है। अंडरग्रेजुएट छात्रों को थ्योरी और असाइनमेंट दोनों में कम से कम 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 40% हैं। अंतिम परिणाम थ्योरी और असाइनमेंट के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर तय होगा, जिसमें असाइनमेंट का योगदान लगभग 30% है।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि परीक्षा में भाग लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।