इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2024 सेशन की टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in और termendresult.ignou.ac.in (यह रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक है) पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए ENROLMENT NO का उपयोग करना होगा।

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि IGNOU TEE दिसंबर 2024 परीक्षा 02 दिसंबर, 2024 से 09 जनवरी, 2025 तक आयोजित हुई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक थी।

RBSE Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड एग्जाम की डेटशीट में हुआ बदलाव, देखें नया टाइमटेबल

असंतुष्ट छात्र रिवैल्युएशन के लिए करें अप्लाई

इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों यूजी, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के स्टूडेंट्स इन एग्जाम में शामिल हुए थे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। जो अपने रिजल्ट से अंतुष्ट हैं IGNOU परिणाम रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। IGNOU जल्द ही उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए मार्कशीट और प्रमाण पत्र जारी करेगा।

कहां और कैसे चेक करें परिणाम

इग्नू दिसंबर 2024 टीईई परिणाम तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Student Service टैब पर क्लिक करें।

उसके बाद Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा वहां Term end Exam Results का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो स्क्रीन पर पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल (नामांकन संख्या) दर्ज करें और सबमिट करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।