इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से MBA करने की सोच रहे छात्र के लिए संस्थान की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है। IGNOU ने सोमवार को यह ऐलान किया कि एमबीए कोर्स अब हिंदी और उड़िया भाषा में भी शुरू किया जाएगा। यूनिवर्सिटी की ओर से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एमबीए कोर्स को हिंदी और ओडिया भाषा में भी शुरू करने की पहल की है।

JEE Advanced क्वालीफाई करने वाले छात्रों के लिए IIT संस्थान करेंगे ओपन हाउस सेशन की मेजबानी, देखें डेट वाइज पूरा शेड्यूल

मातृभाषा में समझना होगा आसान

विश्वविद्यालय के एक बयान के अनुसार, नई भाषा की पेशकश का उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा में भाषाई बाधाओं को दूर करना है। खासकर गैर-अंग्रेजी भाषी पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए यह पहल की गई है। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन एमबीए का स्टडी मैटेरियल हिंदी और ओडिया में भी उपलब्ध कराएगा। इससे शिक्षार्थियों को अपनी मातृभाषा में इस कोर्स की पढ़ाई करना आसान होगा और उन्हें इस कोर्स की पढ़ाई कठिन हीं लगेगी।

10 और अन्य भाषाओं में शुरू होगा ये कोर्स

हिंदी और उड़िया भाषा में एमबीए का कोर्स शुरू होने के बाद आने वाले समय में यूनिवर्सिटी प्रशासन अन्य 10 क्षेत्रीय भाषाओं में इस कोर्स को कराएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इग्नू की योजना है कि आने वाले समय में मराठी, पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और अन्य भारतीय भाषाओं में भी एमबीए कोर्स शुरू किया जाएगा। इससे पूरे देश के छात्रों को अपनी भाषा में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।

कैसे तैयार होगा सिलेबस?

क्षेत्रीय भाषाओं में एमबीए का सिलेबस उपलब्ध कराने की योजना पर IGNOU और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के बीच एक राष्ट्रीय सहयोग बना है। AICTE के ट्रांसलेटर AI-संचालित अनुवाद उपकरण के माध्यम से प्रमुख शैक्षणिक संसाधनों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करेंगे जो छात्रों को अधिक समावेशी तरीके से सहायता प्रदान करेगा।

NEET UG Answer Key 2025: नीट यूजी आंसर की Direct Link neet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक, कहां दर्ज कराएं आपत्ति