IGNOU इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने एमबीए (ओपन मैट) और बीएड में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि को शुक्रवार (5 जून) तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके बाद 27 जुलाई को पूरे देश में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। बता दें कि पहले दोनों पाठ्यक्रमों (एमबीए, बीएड) में प्रवेश की अंतिम तिथि 2 जुलाई (मंगलवार) थी।
National Hindi News, 02 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पाठ्यक्रमों में आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण करने की और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक है। बता दें कि इग्नू के एमबीए और बीएड की प्रवेश परीक्षा इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराई जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जबकि दोनो परीक्षाओं का आयोजन 27 जुलाई 2019 को किया जाएगा। इस परीक्षा पत्र को हल करने के लिए एनटीए छात्रों क 2 घंटे का देगा। ऐसे में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि इग्नू ओपनमैट परीक्षा का पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
बता दें कि दोनो पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाओं के लिए अलग-अलग आवेदन किया जाएगा और दोनो के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए तय किया गया है। जहां एमबीए कोर्स केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है वहीं बीएड हिंदी और इंगलिश दोनो ही भाषाओं में उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए आप ntaignou.nic.in पर जाकर फॉर्म को फिल कर सकते हैं। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा के मुताबिक पहली बार इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एनटीए की तरफ से यह परीक्षा कराई जा रही है।