IGNOU June Term End Exam Result 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परिणाम 23 जुलाई, 2019 मंगलवार घोषित किया गया। परीक्षा के परिणाम इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए गए हैं। वैसे छात्र जिन्होंने जून टर्म की परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। आगे यह जानते हैं जून टर्म के परीक्षा परिणाम किस प्रकार देख सकते हैं।
ऐसे देखें परीक्षा-परिणाम: परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र सबसे पहले इग्नू (IGNOU) की आधिकारिक ignou.ac.in वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज के खुलने के बाद वहां आपको ‘result’ का एक लिंक मिलेगा। अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां सबसे ऊपर में जून 2019 रिजल्ट का लिस्ट दिखेगा। इसके बाद आप अपना 9 डिजिट का एनरॉलमेंट नंबर डालकर सबमिट करें। ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक जून टीईई (TEE) 2019 के लिए परीक्षा 1 जून, 2019 को शुरू हुई थी और 29 जून, 2019 को खत्म हुई थी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, मॉर्निंग शिफ्ट और इवनिंग शिफ्ट। सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को सम्पन्न हुई थी। इसके अलावा दूसरे प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई, 2019 को आयोजित होने वाली है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के लिए सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है। जिसमें 21 स्कूल, 67 क्षेत्रीय केंद्र, 2667 अध्ययन केंद्र हैं, जो 15 देशों के स्कूलों और 29 विदेशी केंद्रों के सहयोग से हैं।