इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की जून में होने वाली टर्म-एंड-परीक्षा (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है। 14 मार्च से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इग्नू मैनेजमेंट ने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स 28 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
28 अप्रैल के बाद लगेगी लेट फीस
इग्नू ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम दोनों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 28 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इस तारीख तक उम्मीदवारों को कोई लेट फीस नहीं देनी होगी, लेकिन उसके बाद 29 अप्रैल से 4 मई तक कैंडिडेट्स को 1100 रुपए की लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प मिलेगा।
इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार इन एग्जाम में उपस्थित होने वाले हैं वह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में जून टर्म-एंड-परीक्षा (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च को शुरू हुई थी। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाने की जानकारी इग्नू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
कब आयोजित होंगी परीक्षा?
बता दें कि इस दौरान जो कैंडिडेट्स 28 अप्रैल तक आवेदन करते हैं उन्हें प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए देना होगा। ये राशि 29 अप्रैल से 4 मई के बीच भी देनी होगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद इग्नू की टर्म-एंड परीक्षाएं 2 जून से 11 जून के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।