इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एडमिशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब जुलाई सेशन में फ्रेश और री-एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पहले 15 जुलाई थी लास्ट डेट

अधिसूचना के अनुसार, इग्नू में नए और दोबारा एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को नए ODL और ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रमों के लिए खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। बता दें कि पहले दाखिले की आखिरी तारीख 15 जुलाई निर्धारित थी, लेकिन मंगलवार को यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए थे वह विभिन्न यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रोसेस

इग्नू के किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं उन्हें पढ़कर आगे बढ़ें।

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म भरना है।

अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

इग्नू में फ्रेश और री-एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते वक्त जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे। इसमें स्कैन की गई पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए गए साइन, शैक्षणिक योग्यता के स्कैन किए गए दस्तावेज, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की कॉपी (अनिवार्य नहीं) और जाति प्रमाण पत्र (अगर है तो) की जरूरत होगी। साइन और फोटो 100kb से कम का होना चाहिए।