IGNOU July Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में फ्रेश एडमिशन लेने की अंतिम तारीख को पांचवीं बार आगे बढ़ा दिया गया है। इग्नू में सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ODL पाठ्यक्रमों के लिए जुलाई 2024 सेशन की लास्ट डेट अब 31 अक्टूबर तक हो गई है जो कि अभी तक 15 अक्टूबर थी लेकिन इग्नू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तारीख को आगे बढ़ाने का अपडेट जारी कर दिया गया।
275 से अधिक कोर्सेस के लिए चल रही एडमिशन प्रक्रिया
जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो वह जल्द से जल्द इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर अप्लाई करें। बता दें कि इग्नू में यह दाखिला प्रक्रिया 275 से अधिक एकेडमिक कोर्सेज के लिए चलाई जा रही है। इसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के कई कोर्स हैं।
14 नए कोर्सेस इस बार से होंगे शुरू
इस बार इग्नू की ओर से श्रीमद्भगवतगीता से सम्बन्धित भगवत गीता स्टडीज में MA, कृषि व्यापार, हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और सल्पाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) जैसे 14 अन्य कोर्सेज को भी शुरू किया गया है।
पांचवीं बार आगे बढ़ी है एडमिशन की लास्ट डेट
बता दें कि इग्नू में एडमिशन लेने की लास्ट डेट पांचवीं बार आगे बढ़ी है। सबसे पहले लास्ट डेट 10 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 20 सितंबर किया गया था, लेकिन अब फिर से लास्ट डेट को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था। इसके बाद एडमिशन की लास्ट डेट को 15 अक्टूबर तक किया गया और अब दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर निर्धारित कर दी गई है।
कैसे करें अप्लाई?
इग्नू में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र अब नामित ओडीएल और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
यहां Sign in करें। अगर अकाउंट नहीं है तो New Registration करें।
इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
इसके बाद जिस कोर्स के लिए आपको अप्लाई करना है वह डालें।
कोर्स चुनने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी को फिल करें।
इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
आखिर में रजिस्ट्रेशन फीस भरकर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।