इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2026 एकेडमिक सेशन के लिए सभी ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम में एनरोल स्टूडेंट्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से 1 दिसंबर, 2025 को पोर्टल लिंक एक्टिवेट कर दिया गया, जिससे पात्र स्टूडेंट्स अगले सेमेस्टर या साल के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी, 2026 है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर तय समयसीमा के अंदर री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

री-रजिस्ट्रेशन करने से पहले पढ़ लें इग्नू की गाइडलाइन

इग्नू प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स को यह सलाह दी गई है कि अपनी डिटेल्स को अपडेट करने, कोर्स चुनने और फीस जमा करने के लिए जो प्रोसेस शुरू किया गया है उसे पूरा करें। यह प्रोसेस उन सभी मौजूदा स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो आने वाले सेशन के लिए अपने-अपने प्रोग्राम में आगे बढ़ना चाहते हैं। IGNOU ने कोर्स चुनते समय एक्यूरेसी पर ज़ोर दिया है, क्योंकि बाद में बदलाव से एकेडमिक शेड्यूल में देरी हो सकती है।

December School Holidays 2025: दिसंबर में कब बंद रहेंगे स्कूल? जानें यूपी, एमपी सहित सभी राज्यों का विंटर ब्रेक कैलेंडर

फीस भुगतान से जुड़ी जरूरी जानकारी

री-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को करते वक्त स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि फीस का भुगतान ध्यानपूर्वक करें। फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI मोड से करें। पेमेंट में देरी होने पर, स्टूडेंट्स को दूसरा ट्रांज़ैक्शन करने से पहले इंतज़ार करना चाहिए। अगर डबल पेमेंट होता है, तो एक अमाउंट अपने आप स्टूडेंट के अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करने से पहले इग्नू की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है।

IGNOU जनवरी 2026 री-रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें अप्लाई?

स्टूडेंट्स जनवरी 2026 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

छात्र सबसे पहले डायरेक्ट पोर्टल लिंक ignou.samarth.edu.in पर जाएं।

अपने एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

अब चुने हुए कोर्स के साथ पर्सनल डिटेल्स भरें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और उपलब्ध ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल करके फीस पेमेंट पूरा करें।

भरी गई सभी जानकारी देखें और फॉर्म जमा करें, फिर कन्फर्मेशन पेज और पेमेंट रसीद डाउनलोड करें।

यूनिवर्सिटी जल्दी जमा करने की सलाह देती है

IGNOU ने स्टूडेंट्स से आखिरी समय की मुश्किलों से बचने के लिए फाइनल डेट से काफी पहले अपना री-रजिस्ट्रेशन पूरा करने की अपील की है। यूनिवर्सिटी जनवरी 2026 सेशन के लिए ODL, ऑनलाइन और इंटरनेशनल प्रोग्राम में लर्नर्स के लिए एक्सेस को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल जारी रखे हुए है।