इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जर्नलिज्म में भविष्य बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अपने नए ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन मांगा है। इग्नू ने पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। यह नया कोर्स 4 साल का है। इस कोर्स में
कोर्स में होगी यह जानकारी
बीए पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया नाम के इस कोर्स में डिजिटल पत्रकारिता, समाचार रिपोर्टिंग और एडिटिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, AV प्रोडक्शन, पॉडकास्टिंग, इंटरनेट रिसर्च डेटा पत्रकारिता और समाचार पोर्टल डिजाइन पर फोकस रहेगा। इस कोर्स के न्यूनतम अवधि 4 साल और अधिकतम अवधि 8 साल है।
यहां से आवेदन करें स्टूडेंट्स
स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज, इग्नू द्वारा शुरू किए गए इस कोर्स में पूरी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होगी। इग्नू के सभी रीजन पर इसकी पढ़ाई होगी। इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
कोर्स में आवेदन करने की योग्यता
आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स कम से कम 12वीं पास होने चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है।
BAFJDM नाम के प्रोग्राम कोर्स की कुल फीस 10,600 प्रति साल है। इसके अलावा एग्जाम फीस रजिस्ट्रेशन का अतिरिक्त चार्ज और अन्य खर्चे अलग हैं।