इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर टर्म-एंड एग्जाम (ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम) के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। दिसंबर टर्म-एंड एग्जाम के लिए अब कैंडिडेट्स 20 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 20 अक्टूबर के बाद कैंडिडेट्स 1100 रुपए की लेट फीस के साथ 31 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
पहले 16 थी लास्ट डेट
बता दें कि दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट अभी तक 16 अक्टूबर थी, लेकिन अब उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की भी लास्ट डेट को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों, ODL, ऑनलाइन कार्यक्रमों, GOAL और EVBB के लिए यह एक्सटेंशन दिया गया है। कैंडिडेट्स को असाइनमेंट की हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी जमा करानी होगी।
फ्रेश एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज
इसके अलावा जुलाई 2024 सेशन के लिए ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट भी 15 अक्टूबर 2024 यानी कि आज है। इससे पहले, ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया।
फ्रेश एडमिशन के लिए फॉलो करें इन स्टेप्स को
जुलाई 2024 सेशन के लिए फ्रेश एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
अब होमपेज पर, ‘रजिस्टर ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें और उसके बाद ‘नए प्रवेश’ पर क्लिक करें।
अब फिर से उम्मीदवार को ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
अब एक यूजरनेम’ और ‘पासवर्ड’ सेट करें। सबमिट विकल्प पर क्लिक करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी भरें और विश्वविद्यालय द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें। ॉ
ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन विवरण के साथ, उसका उपयोग करके लॉग इन करें और आवश्यक सभी विवरण भरें।
