इग्नू में दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें। वहां अपना एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज कर एडमिट कर सकते हैं।
2 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षा
बता दें कि दिसंबर के लिए टर्म एंड परीक्षाएं दो सेशन में आयोजित होंगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। एग्जाम की शुरुआत 2 दिसंबर 2024 से होगा और यह परीक्षा 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी। हालांकि इसकी डेटशीट में बदलाव की संभावना उम्मीदवारों को लग रही है।
कहां से और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
इग्नू के दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Announcements सेक्शन पर क्लिक करें।
अब सबसे उपर ही Hall Ticket/Admin Card for the December 2024 Term-End Examination (TEE) for ODL/IOP लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां Enrollment No और अपना Program दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे या तो डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
