इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2025 टर्म-एंड परीक्षाओं (TEE) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2025 (रविवार) घोषित की है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बिना लेट फीस के अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU December 2025 TEE Registration: लेट फीस के साथ पंजीकरण
यदि उम्मीदवार 26 अक्टूबर के बाद आवेदन करते हैं, तो उन्हें 1,100 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन करना होगा। यह पंजीकरण 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
IGNOU December 2025 TEE Registration: परीक्षा शुल्क
प्रत्येक थ्योरी कोर्स के लिए परीक्षा शुल्क 200 रुपये है।
IGNOU December 2025 TEE Registration: परीक्षा तिथियां और समय
IGNOU दिसंबर 2025 TEE परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से आयोजित होगी। परीक्षा पेन-पेपर और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी। दो शिफ्ट में परीक्षा होगी:
सुबह की शिफ्ट: 10:00 बजे से 13:00 बजे तक
दोपहर की शिफ्ट: 14:00 बजे से 17:00 बजे तक
IGNOU December 2025 TEE Registration: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2. आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण करें।
स्टेप 3. आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 4. आवेदन पत्र की समीक्षा करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अधिक जानकारी के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
Direct link to register for IGNOU December 2025 TEE
