इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख को फिर आगे बढ़ा दिया गया है। इग्नू में सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ODL पाठ्यक्रमों के लिए जुलाई 2024 सेशन की लास्ट डेट अब 30 सितंबर हो गई है। अभी तक रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर थी, लेकिन अब कैंडिडेट्स को और 10 दिन का समय मिल गया है।

तीसरी बार आगे बढ़ी डेट

जिन स्टूडेंट्स को रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है या फिर जो ओपन से ही ग्रेजुएशन करना चाहते हैं वह अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। बता दें कि जुलाई सेशन के लिए एडमिशन की लास्ट तीसरी बार आगे बढ़ाई गई है। सबसे पहले लास्ट डेट 10 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 20 सितंबर किया गया था, लेकिन अब फिर से लास्ट डेट को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।

कैसे करें आवेदन?

इग्नू में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र अब नामित ओडीएल और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।

यहां Sign in करें। अगर अकाउंट नहीं है तो New Registration करें।

इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।

इसके बाद जिस कोर्स के लिए आपको अप्लाई करना है वह डालें।

कोर्स चुनने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी को फिल करें।

इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

आखिर में रजिस्ट्रेशन फीस भरकर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

इन कोर्सेस के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अंडरग्रेजुएट कोर्सेस यानि कि 12वीं के बाद अप्लाई करने वाले स्टूडेंट बीए. बीएससी, बीकॉम, BLib और अन्य कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए एमए. एमएससी, एमकॉम. एमबीए और MLib के लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।