इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन मोड कार्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जो भी छात्र आवेदन करने के इच्छुक हैं वह अंतिम तिथि (15 जुलाई) से पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in और ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को DEB ID बनाना होगी। यह इस बार एडमिशन प्रोसेस का जरूरी हिस्सा है जो स्टूडेंट्स को करना होगा।
इग्नू में एडमिशन के लिए डीईबी आईडी अनिवार्य
बता दें कि इग्नू में दाखिला प्रक्रिया हर साल दो बार आयोजित की जाती है। हर साल जनवरी और जुलाई सेशन में एडमिशन होते हैं। इस साल जुलाई सेशन से इग्नू प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी छात्रों के लिए DEB ID अनिवार्य कर दी है। IGNOU प्रवेश 2025 की DEB ID यह सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है कि छात्र उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) के ओपन और डिस्टेंस लर्निंग/ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश ले रहे हैं।
क्या होती है डीईबी आईडी?
इग्नू डीईबी आईडी का मतलब है इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) में दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो द्वारा प्रदान की गई आईडी। यह एक अद्वितीय पहचानकर्ता है जो यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा संचालित है और भारत के सभी विश्वविद्यालयों में दूरस्थ शिक्षा के छात्रों के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। इस आईडी में 12 अंकों का एक नंबर होता है। इसे आप मोबाइल में डिजिलॉकर के जरिए भी आसानी से बना सकते हैं।
IGNOU 2025 पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें?
IGNOU प्रवेश 2025 फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर विजिट करें।
‘IGNOU Registration’ लिंक पर क्लिक करें और वहां मांगे गए क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
एक यूजरनेम चुनें और एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं।
आवंटित क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें और फिर IGNOU 2025 आवेदन पत्र पूरा करें।
IGNOU 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
डीईबी आईडी क्यों जरूरी है?
डीईबी आईडी के बिना इग्नू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा इसलिए यह आईडी जरूरी है। छात्र यह आईडी बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट deb.ugc.ac.in पर विजिट करें। वहां Get DBD ID पर क्लिक करें और प्रोसेस को पूरा करें।