ICAI, ICWAI CMA Foundation, Inter and Final Dec Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट (ICAI) बुधवार शाम लगभग 5 बजे दिसंबर 2017 टर्म के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा (CMA) के परिणाम घोषित कर दिए। अभ्यर्थी परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं। वेबसाइट icmai.in पर नतीजों की घोषणा को लेकर 21 फरवरी की सुबह ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। नतीजे आप वेबसाइट http://www.examicmai.in या http://www.examicmai.org पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 वेब पोर्टल्स की सुविधा मिली है। चलिए सबसे जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।

विजिट करें वेबसाइट icmai.in पर। इसके अलावा ऊपर बताए गए 2 वेब पोर्टल्स में से किसी एक पर जा सकते हैं। http://www.examicmai.in पर रिजल्ट नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट चेक करने के लिए ‘Foundation’, ‘Intermediate’ और ‘Final Result’ के अलग-अलग सेक्शन्स हैं। अपनी परीक्षा के सेक्शन में से ‘Check your result online’ पर क्लिक करें। अब मांगी गई डीटेल्स सब्मिट करें ‘फाउंडेशन’ उम्मीदवारों को अपना Identification No डलना होगी। वहीं ‘इंटरमीडिएट और फाइनल’ उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करना होगा। ये डीटेल्स सब्मिट करने के बाद ही आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि ICAI, IPCC कोर्स, फाउंडेशन, इंटरनल टैक्सेशन असिस्मेंट और फाइनल कोर्स परीक्षा का आयोजन मई 2018 में कराएगा। फाउंडेशन कोर्स परीक्षा: 10, 12, 14 और 16 मई 2018 को होगी। IPCC ग्रुप 1 की परीक्षा: 3, 5, 7 और 9 मई 2018। वहीं IPCC ग्रुप 2 की परीक्षा: 11, 13 और 15 मई 2018 को होगी। फाइनल कोर्स एग्जाम ग्रुप 2:10, 12, 14, 16 मई 2018 और इंटरनल टैक्सेशन असिस्मेंट टेस्ट 10 और 12 मई 2018 को आयोजित होगा। परीक्षा का आयोजन 192 केंद्रों पर होगा।