द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) का परिणाम जारी कर दिया है। 8 और 10 नवंबर को आयोजित इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूनिक आईडी नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
सीएसईईटी प्रवेश परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल हुए थे वह स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Click here to view Result लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी वहां यूनिक आईडी नंबर और जन्मतिथि की सहायता से Log in करें।
लॉग इन हो जाने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
यहीं से स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
ये था पासिंग क्राइटेरिया
बता दें कि इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार पास हुए हैं जो हर पेपर में कुल 50 परसेंट और कम से कम 40 परसेंट मार्क्स लेकर आए हैं। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। यह पेपर पूरी तरह से ऑनलाइन, रिमोटली प्रॉक्टर्ड फॉर्मेट में हुआ था जिससे कैंडिडेट्स अपने घरों से एग्जाम दे सकें और रियल टाइम में उन पर नजर रखी जा सके।
साल में चार बार आयोजित होती है परीक्षा
बता दें कि CSEET परीक्षा साल में चार बार —— जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में आयोजित होती है। इस परीक्षा को चार बार आयोजित कराने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में कई एंट्री पॉइंट होता है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के अनुसार, कंपनी सेक्रेटरी क्वालिफिकेशन को पोस्टग्रेजुएट डिग्री के बराबर माना जाता है, जिससे इसका एकेडमिक और प्रोफेशनल महत्व बढ़ जाता है।
