ICSI CS Professional, Executive Result Dec 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज कंपनी सेक्रेटरीज प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट आज मंगलवार 25 फरवरी को जारी कर दिया गया है। जो लोग दिसंबर में परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के सब्जेक्ट वाइज ब्रेक-अप मार्क्स भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षा पास करने के लिए, प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 फीसदी नंबर और सभी विषयों में कुल मिलाकर 50 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं।

How to check: ICSI professional, executive programme result 2020
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने का लिंक मिल जाएगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है। सबमिट करने के बाद अब आपका रिजल्ट आपके समाने होगा। आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

ICSI CS Professional, Executive Result December 2019: Check here

Live Blog

16:00 (IST)25 Feb 2020
ICSI CS Professional, Executive Result December 2019 Live Updates: कर लें ICSI के बारे में जानकारी

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की स्थापना 1968 में हुई थी। यह भारत का आधिकारिक निकाय है जो देश में कंपनी सचिवों के पेशे के प्रचार, नियमन और विकास का काम देखता है।

15:25 (IST)25 Feb 2020
ICSI CS Professional, Executive Result December 2019 Live Updates: ईमेल पर चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

ICSI CS कार्यकारी परीक्षा के रिजल्‍ट मंगलवार 25 फरवरी, 2020 को घोषित किए गए हैं। छात्र अपने ई-मेल पर भी अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

15:03 (IST)25 Feb 2020
Professional Programme (Old Syllabus) की मेरिट लिस्ट

 

14:42 (IST)25 Feb 2020
Professional Programme (New syllabus) की मेरिट लिस्ट

14:10 (IST)25 Feb 2020
ICSI CS Executive programme का रिजल्ट जारी

13:50 (IST)25 Feb 2020
श्रुति कल्पेश शाह ने टॉप किया ICSI CS professional programme

13:12 (IST)25 Feb 2020
ICSI CS कार्यकारी परीक्षा के लिए अंक कैसे सत्यापित करें

परिणामों की घोषणा के बाद, आईसीएसआई अंकों के सत्यापन के बारे में एक अधिसूचना भी प्रकाशित करेगा। उम्मीदवारों को सभी विषयों में नंबर वेरिफिकेशन प्राप्त करने की अनुमति होगी। आमतौर पर, इस प्रक्रिया के लिए दी गई समय सीमा रिजल्ट की घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर है।

12:06 (IST)25 Feb 2020
यहां चेक कर सकते हैं मार्क्स

11:34 (IST)25 Feb 2020
आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम का रिजल्ट कहां कर सकते हैं चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कंपनी सेक्रेटरी (CS) प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के परिणाम अब उपलब्ध हैं। उम्मीदवार वेबसाइट- icsi.edu पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

11:13 (IST)25 Feb 2020
ICSI CS कार्यकारी परिणाम 2019: वेरिफिकेशन फीस वापसी प्रक्रिया

नंंबरों में बदलाव के मामले में, सत्यापन शुल्क उम्मीदवार को  अपने आप वापस कर दिया जाता है। रिफंड के लिए अलग से क्लेम करने की जरूरत नहीं है। मामले में, आपने अगली परीक्षा के लिए भी आवेदन किया है, और वेरिफिकेशन का रिजल्ट लंबित है, आपके पहले की परीक्षा में पास होने के रिजल्ट, अगली परीक्षा के लिए आपके द्वारा भुगतान की गई परीक्षा फीस भी वापस कर दी गई है या आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अगली परीक्षाओं के लिए समूह में बदलाव निरीक्षण / प्रमाणित प्रति (ies) के लिए आवेदन के मामले में ऐसा कोई वापसी नहीं की जाती है।

10:58 (IST)25 Feb 2020
ICSI CS Professional, Executive Result December 2019 Live Updates: रिजल्ट जल्द

10:54 (IST)25 Feb 2020
ICSI CS Professional, Executive Result December 2019 Live Updates: ये है रिजल्ट जारी होने का समय

CS प्रोफेशनल प्रोग्राम रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा, जबकि एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। पिछले सालों की तरह ही परिणाम समय से पहले जारी हो सकता है