ICSI CS Admit Card 2025: CS एग्जीक्यूटिव और CS प्रोफेशनल दिसंबर सेशन परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने 17 नंबर के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

कब आयोजित होगी परीक्षा?

ICSI सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 22 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.15 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। ICSI ने परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह एडमिट कार्ड जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें ताकि आखिरी समय पर किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

DSSSB MTS Vacancy 2025: दिल्ली सरकार में निकली एमटीएस की भर्ती, 10वीं पास युवा करें आवेदन; यहां देखें भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करें।

वेबसाइट को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Download E-Admit Card for Executive and Professional Programme, December 2025 Examination लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां 17 डिजीट का अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

परीक्षा से जुड़े कुछ जरूरी दिशानिर्देश

सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के लिए जाने स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से करीब 1 घंटा पहले पहुंचे। सेंटर पर उम्मीदवारों को कमरा और सीट ढूंढना होगा इसलिए सेंटर पर जल्दी पहुंचे। दोपहर 1 बजे तक एंट्री मिलेगी। कैंडिडेट्स को सिर्फ़ दी गई सीटों पर ही बैठना होगा। रोल नंबर और हॉल नंबर सेंटर के नोटिस बोर्ड पर दिखाए जाएंगे।