ICSE ISC term 2 Date Sheet 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE, ISC टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है।
10वीं के एग्जाम 25 अप्रैल से शुरू होंगे और 20 मई को खत्म होंगे। वहीं 12वीं के एग्जाम 25 अप्रैल से शुरू होंगे और 6 जून को खत्म होंगे।
डेटशीट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें। 10वीं क्लास के लिए पहला एग्जाम अंग्रेजी विषय का है और आखिरी एग्जाम कॉमर्स का है। वहीं 12वीं क्लास के लिए पहला एग्जाम अंग्रेजी का है और आखिरी एग्जाम बिजनेस स्टडीज का है।
यहां स्टूडेंट्स ये ध्यान रखें कि पेपर की अवधि 1.5 घंटे की होगी और उन्हें पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा।
एग्जाम गाइडलाइंस का पालन ना करने पर स्डूडेंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम के दौरान सभी नियमों का पालन करें।
गौरतलब है कि टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।