ICSE, ISC Board 2020 Date Sheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE तथा ISC 2020 बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। ICSE बोर्ड की परीक्षाएं अंग्रेजी के पेपर के साथ 27 फरवरी को शुरू होंगी। आखिरी पेपर 30 मार्च को जीव विज्ञान का होगा। वहीं ISC बोर्ड की परीक्षाएं 03 फरवरी को होम साइंस के पेपर से शुरू होंगी तथा 31 मार्च को क्राफ्ट के पेपर के साथ खत्म होंगी।
इस वर्ष से बोर्ड छात्रों को परीक्षा से पहले थोड़ा अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा जिसमें वे परीक्षा लिखने के लिए तैयार हो सकें तथा पेपर पढ़ सकें। परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार बनाया गया है कि हर पेपर से पहले बच्चों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। एग्जाम की डेट शीट एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। छात्र नीचे दी गई डेट शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।



