ICSE Class 10th Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन या CISCE आज ICSE बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। जो छात्र इस वर्ष ICSE बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं। रिजल्‍ट दोपहर 03:00 बजे जारी कर दिया गया है । बोर्ड ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि रिजल्‍ट 07 मई को दोपहर 03 बजे जारी किये गए हैंं। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर सकेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट के अतिरक्ति छात्र SMS के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट जारी होने के बाद रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा। परीक्षा का रिजल्‍ट, जिलेवार रिजल्‍ट और टॉपर्स आदि की जानकारी सबकुछ आपको यहां मिलेगी। ICSE बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

Live Blog

16:01 (IST)07 May 2019
मिलिए कक्षा 10वीं के टॉपर्स से

मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर की मनहर बंसल ने संयुक्त रूप से 10 वीं कक्षा की आईसीएसई परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।

15:45 (IST)07 May 2019
कम्‍पार्टमेंट परीक्षा की ये हैं तिथियां

फेल हुए छात्रों के लिए बोर्ड इस वर्ष से कम्‍पार्टमेन्‍ट परीक्षा भी आयोजित करेगा। कम्‍पार्टमेन्‍ट परीक्षा 15 तथा 16 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के रिजल्‍ट 05 अगस्‍त को जारी किये जाएंगे। 

15:43 (IST)07 May 2019
ये रहा है विषयवार रिजल्‍ट

अंग्रेजी- 99.77%
बंगाली - 99.70%
हिंदी - 99.89%
कन्नड़ - 99.93%
मलयालम - 99.95%
पंजाबी - 99.97%
सामाजिक विज्ञान - 98.69%
गणित - 94.04%
विज्ञान - 98.97%
वाणिज्यिक अध्ययन - 98.52%
कंप्यूटर अनुप्रयोग - 98.82%

15:38 (IST)07 May 2019
एक क्लिक में चेक करें रिजल्‍ट

अपना रिजल्‍ट तुरंत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

15:26 (IST)07 May 2019
पहली बार होंगी कम्पार्टमेंट परीक्षा

कम्पार्टमेंट परीक्षा CISCE बोर्ड में पहली बार शुरू की जा रही है। इससे उम्मीदवारों को उसी वर्ष के भीतर फिर से परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। पहले छात्रों को पूरे साल इंतजार करना पड़ता था। जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हुए, उन्हें अपनी मार्कशीट में 'कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पात्र' लिखा मिलेगा।

15:17 (IST)07 May 2019
वेस्‍ट रीजन का रिजल्‍ट 99.7% से अधिक

वेस्‍ट रीजन ने 99.73% के पास प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरे स्‍थान पर नार्थ रीज़न रहा है।

15:10 (IST)07 May 2019
98.54% रहा रिजल्‍ट

ICSE बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष का रिजल्‍ट 98.54 प्रतिशत रहा है।

15:04 (IST)07 May 2019
जारी है प्रेस कांफ्रेंस की लाइव फीड

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर प्रेस कांफ्रेंस के लाइव प्रसारण का लिंक एक्टिव है। छात्र इस लिंक को क्लिक करके प्रेस कांफ्रेंस का लाइव फीड देख सकते हैं।

14:57 (IST)07 May 2019
ये है रिजल्‍ट जारी होने की वेबसाइट

रिजल्‍ट अब से कुछ देर में जारी होने वाला है। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट cisce.org पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।

14:37 (IST)07 May 2019
03 बजे जारी हो जाएंगे बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट

ICSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आज दोपहर 03 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।