ICSE Class 10th Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज दोपहर 03 बजे ICSE बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष ICSE बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त रिजल्ट अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरक्ति छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ICSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट ऐसे चेक करें: रिजल्ट जारी होते ही छात्र cisce.org या examresults.net पर लॉग ऑन करें। अब 10वीं के रिजल्ट के लिए ‘ICSE 10th Board Result 2019’ तथा 12वीं के लिए ‘ISE 12th Board Result 2019’ लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। इस पेज पर अपना ICSE, ISE परिणाम 2019 प्राप्त करने के लिए सभी विवरण भरें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट-आउट ले लें। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
अपना रिजल्ट SMS से प्राप्त करने के लिए छात्र अपना सात अंकों के यूनीक आईडी कोड के बाद ICSE टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें। रिजल्ट SMS के माध्यम से मोबाइट पर प्राप्त हो जाएगा।