इंडियन सर्टिफिकेट फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकते हैं। पहले घोषणा की गई थी कि द काउंसिल फॉर इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 29 मई को शाम 3 बजे परीक्षा के परिणाम जारी कर देगा और बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। आईसीएसई बोर्ड में सीबीएसई के मुकाबले कम लोग आवेदन करते हैं।
बता दें कि आईसीएसई बोर्ड ने अंग्रेजी के पेपर के साथ 10 मार्च से 10 वीं परीक्षा का आयोजन शुरू किया था और परीक्षाएं 21 अप्रैल 2017 तक चली थीं। इस परीक्षा में 176327 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पिछले साल 168591 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 98.50 उम्मीदवार पास हुए थे और इस परीक्षा के नतीजे 6 मई को घोषित कर दिए गए थे। इस बार परीक्षा के नतीजे घोषित होने में थोड़ी देर हो गई है। पिछले साल परीक्षा में टॉप करने वाले 10 विद्यार्थियों में 6 छात्र मुंबई से थे और ईशा सेठी ने प्रथम स्थान हासिल किया था।
काउंसिल ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि दोनों परीक्षाओं के नतीजे 29 मई शाम 3 बजे जारी किए जाएंगे। साथ ही स्कूलों के अनुसार भी परिणाम देखे जा सकेंगे। परीक्षा के रिजल्ट कई तरह से देखें जा सकते हैं, जिसमें वेबसाइट, एसएमएस आदि शामिल है। एसएमएस के जरिए परीक्षा के नतीजे जानने के लिए पहले मैसेज भेजना होगा। इसके अनुसार 12वीं परीक्षा के नतीजे देखने के लिए ISC <space> <your unique seven-digit ID> लिखें और 10वीं बोर्ड के लिए ICSE <space> <your unique seven-digit ID> लिखना होगा और यह 9248082883 पर भेजें। नतीजे घोषित होने के बाद रजिस्टर नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
इस साल सीआईएससीई ने इस बार डिजी लॉक फेसेलिटी भी दी है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों के दस्तावेजों को भेजा जा सकता है। वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें..
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।