ICAR AIEEA PG Results 2024 Declared: एनटीए ने बुधवार को ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) पीजी और ऑल इंडिया कॉम्पेटेटिव एग्जामिनेशन (AICE) जेआरएफ, एसआरएफ (पीएचडी) का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/ICAR/ पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड भी वहीं से होंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।
29 जून को आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि एआईईईए पीजी रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। आंसर की भी इसी वेबसाइट पर मिलेगी। आंसर की से कुल 7 प्रश्न हटा दिए गए हैं। एनटीए ने यह एग्जाम 29 जून को आयोजित किया था। यह परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत पीजी और डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त करने के लिए आयोजित हुई थी।
कितने उम्मीदवारों ने दी थी यह परीक्षा?
बता दें कि इस साल इस परीक्षा के लिए कुल 46,452 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में 41,148 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे। यह एग्जाम देशभर के 91 शहरों में 170 सेंटर्स पर आयोजित हुआ था। एनटीए ने इससे पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिसके आधार पर उम्मीदवारों की आपत्ति दर्ज की थी। उन आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग परिणामों को संसाधित करने के लिए किया गया।
कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
ICAR AIEEA पीजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले exams.nta.ac.in/ICAR/ पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में दिख रहे ICAR AICE-JRF/SRF (Ph.D)-2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
फिर जो पेज खुलेगा वहां पर एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।