इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नवंबर में होने वाली सीए फाइनल परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सीए फाइनल एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब ग्रुप 1 की परीक्षा 3 नवंबर से शुरू होगी, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होगी। ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर इसके संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है।
क्या कहा गया है ऑफिशियल नोटिस में?
नोटिस में कहा गया है, “सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि दिवाली (दीपावली) उत्सव को देखते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा, नवंबर 2024 को पुनर्निर्धारित किया गया है।” ग्रुप 1 परीक्षा अब 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित होगी जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 13 नवंबर को होंगी।”
पहले इन तारीखों में होनी थी परीक्षा
बता दें कि इससे पहले सीए फाइनल ग्रुप I की परीक्षा 1, 3 और 5 नवंबर तथा ग्रुप II परीक्षा 7, 9 और 11 नवंबर को किया जाना था। 1 नवंबर को दीवाली है इसीलिए एग्जाम की तिथियों में बदलाव किया गया है। बता दें कि हाल ही में ICAI ने दो दिनों के लिए एप्लीकेशन विंडो को फिर से ओपन किया था जिसके तहत उम्मीदवारों को 600 रुपए की लेट फीस के साथ फिर से आवेदन करने का मौका मिला था।
INTT-AT एग्जाम में नहीं हुआ बदलाव
आईसीएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पोस्ट क्वॉलिफाफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन इन इंटरनेशनल टैक्सेशन एसेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) और इंश्योरेंस एवं रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन की डेट्स में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।