द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सितंबर 2025 सेशन की परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने की संभावित तिथि जारी कर दी गई है। ICAI के मुताबिक, सीए इंटर, फाउंडेशन और फाइनल की परीक्षा का रिजल्ट 3 नवंबर को जारी किए जाने की पूरी संभावना है। ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जारी सूचना के मुताबिक, सितंबर 2025 में हुई सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट 3 नवंबर को घोषित किया जा सकता है।
रिजल्ट जारी होने की यह है टाइमिंग
इस परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह परिणाम जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस तारीख को फाइनल और इंटर का रिजल्ट तकरीबन दो बजे और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स यहां दी गई वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CSIR UGC NET December 2025: एनटीए ने ओपन की करेक्शन विंडो, यहां देखें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
टॉपर्स की सूची भी जारी होगी
ICAI की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी। टॉप करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग जारी होगी। सितंबर सेशन के लिए फाउंडेशन कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12, 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी। वहीं इंटर कोर्स ग्रुप-I के एग्जाम 4, 7 और 9 सितंबर 2025 और ग्रुप II के एग्जाम 11, 13 और 15 सितंबर को हुए थे। फाइनल कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर को और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित की गई थी।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
सीए सितंबर सेशन 2025 की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही CHECK RESULTS सेक्शन में जिस कोर्स का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
