इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने इसी साल नवंबर में होने वाली इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोलने का ऐलान किया है। ICAI ने एक X पोस्ट के जरिए बताया है कि नवंबर में होने वाली सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दो दिन के लिए फिर से खोली जाएगी।
कब ओपन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो?
बता दें कि सीए इंटर और फाइनल के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर 11 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक, आवेदन के लिए लिंक वेबसाइट पर 11 सितंबर की सुबह 11 बजे ओपन हो जाएगा जो कि 12 सितंबर की रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 600 रुपए की लेट फीस जमा करनी होगी।
क्या कहा गया है आधिकारिक नोटिस में?
ICAI के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “छात्रों को पता है कि संस्थान ने इस साल से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का फैसला किया है, जो पहले साल में दो बार आयोजित की जाती थीं। सितंबर 2024 के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विंडो 28 दिनों से घटाकर 17 दिन कर दी गई है, ताकि साल में तीन बार उक्त परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों को समायोजित किया जा सके और विभिन्न परीक्षा प्रक्रियाओं जैसे परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देना, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और परिणामों की समय पर घोषणा के लिए समयसीमा का पालन किया जा सके।”
नोटिस में आगे कहा गया है कि परीक्षा आवेदन विंडो के खुलने और बंद होने की यही समयसीमा नवंबर 2024 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और पीक्यूसी परीक्षाओं पर भी लागू की गई है। संस्थान ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और पीक्यूसी नवंबर 2024 परीक्षाओं के संभावित उम्मीदवारों के लिए 18 जुलाई 2024 को घोषणा की मेजबानी की, ताकि उन्हें पहले से ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर मिल सके।”