अगले महीने 3 तारीख से शुरू होने वाली सीए फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को सीए फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जो कैंडिडेट्स इन एग्जाम में उपस्थित होंगे वह ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और eservices.icai.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इन तारीखों में होगा एग्जाम

वेबसाइट के होम पेज पर जाकर एक लॉग इन पेज मिलेगा वहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों को दर्ज करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीए फाइनल परीक्षा 3 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान यह परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के लिए 9, 11 और 13 नवंबर 2024 को आयोजित होंगी।

How To Download CA Final exam Admit card?

सीए फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Student सेक्शन में जाकर Examination पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर Examinations – September/ November 2024 लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब जो अगला पेज खुलेगा वहां Steps to download the Admit Cards Final November 2024 Examination का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें पहले पेज पर ही eservices.icai.org लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो आपकी स्क्रीन पर है वहां अपनी जानकारी दर्ज कर लॉग इन करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

https://cdn3.tcsion.com//EForms/configuredHtml/1666/71730/login.html

जुलाई में जारी हुआ था सीए फाइनल परीक्षा का शेड्यूल

बता दें कि सीए फाइनल परीक्षा का शेड्यूल ICAI ने जुलाई 2024 में जारी किया था। जुलाई में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो कि 600 रुपए लेट फीस के साथ 23 अगस्त तक चली थी। वहीं 24 से 26 अगस्त तक आवेदकों को करेक्शन का मौका दिया गया था।

फाइनल परीक्षा फॉर्म में कोर्स ग्रुप, परीक्षा मोड और टेस्ट सिटी विकल्प बदलने की ही अनुमति दी गई थी। एप्लीकेशन प्रोसेस 7 अगस्त 2024 से शुरू हुआ था।