इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर में होने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और eservices.icai.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीए फाउंडेशन परीक्षा 13 सितंबर से 20 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
इन तारीखों पर आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि सितंबर में सीए फाउंडेशन की परीक्षा 13, 15, 18 और 20 तारीख को आयोजित होगी। पेपर 1 और 2 के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय मिलेगा। 13 और 15 तारीख का पेपर 2 बजे से शाम बजे तक होगा। वहीं 18 और 20 तारीख का एग्जाम सिर्फ 2 घंटे का होगा। इस परीक्षा का समय 2 बजे से 4 बजे तक होगा।
इन क्रेडेंशियल से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। पासवर्ड उम्मीदवार की जन्मतिथि होगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की आवश्यक जानकारी जैसे नाम, आवेदन संख्या, कार्यक्रम का विवरण, परीक्षा स्थल, परीक्षा की तारीख और बहुत कुछ लिखा होगा।
सीए फाउंडेशन परीक्षा का पैटर्न
बता दें कि CA फाउंडेशन परीक्षा में चार प्रश्न पत्र होते हैं। पेपर 1 में लेखांकन के सिद्धांत और अभ्यास शामिल हैं, जबकि पेपर 2 में व्यावसायिक कानून और व्यावसायिक पत्राचार और रिपोर्टिंग शामिल हैं।
ये दोनों पेपर प्रकृति में व्यक्तिपरक हैं। पेपर 3 में व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी शामिल हैं, जबकि पेपर 4 में व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यवसाय और वाणिज्यिक ज्ञान शामिल हैं।
सीए फाउंडेशन के पेपर 3 और 4 वस्तुनिष्ठ प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है, जो कुल 400 अंकों का होता है।