ICAI CA September 2024 Foundation, Inter exam Dates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शनिवार को सितंबर महीने में होने वाले सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। सीए फाउंडेशन के लिए आवेदन की शुरुआत 28 जुलाई से होगी जबकि इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से हो जाएगी।

आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

सीए फाउंडेशन एग्जाम के लिए बिना लेट फीस आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त है। वहीं इंटरमीडिएट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई है। वहीं 600 रुपए की लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख फाउंडेशन के लिए 13 अगस्त है वहीं इंटरमीडिएट के लिए 23 जुलाई है।

करेक्शन विंडो कब तक खुली रहेगी?

फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन की करेक्शन विंडो 14 अगस्त से 16 अगस्त तक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 24 जुलाई और 26 जुलाई तक खुली रहेगी।

ये है एग्जाम का शेड्यूल

आईसीएआई सीए सितंबर 2024 परीक्षा 12 सितंबर से लेकर 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। आईसीएआई के आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार, स्थानीय निकायों द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, लेकिन परीक्षा टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं होगा।

शेड्यूल के अनुसार, फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच होगा।

सीए इंटर में ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। जबकि, ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी।