ICAI ने सोमवार (03 नवंबर 2025) को सीए सितंबर 2025 सेशन की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। फाउंडेशन, इंटर और फाइनल तीनों कोर्स का परिणाम एकसाथ जारी हुआ। यह रिजल्ट आते ही ICAI ने CA जनवरी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भी ओपन कर दी। फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल प्रोग्राम के लिए जो कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह ICAI के आधिकारिक पोर्टल icai.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
सीए जनवरी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 नवंबर तक खुले रहेंगे। इस तारीख तक इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बिना किसी लेट फीस के अप्लाई कर सकते हैं जबकि लेट फीस के साथ एप्लीकेशन 19 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद 20 नवंबर से करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी जो कि 22 नवंबर को बंद होगी। इस दौरान उम्मीदवार परीक्षा का भाषा माध्यम और एग्जाम सिटी में बदलाव कर सकते हैं।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
सीए जनवरी 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार जनवरी के पहले हफ्ते से ही आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। फाइनल ग्रुप I एग्जाम 5, 7 और 9 जनवरी को होगा, जबकि ग्रुप II 11, 13 और 16 जनवरी को होगा।
इंटरमीडिएट ग्रुप I 6, 8 और 10 जनवरी को और ग्रुप II 12, 15 और 17 जनवरी को होगा।
फाउंडेशन एग्जाम की तारीखें 18, 20, 22 और 24 जनवरी, 2026 हैं।
ICAI Exam January 2026: कैसे करें अप्लाई?
कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और अब Examination पर क्लिक करें।
अब Examinations – January 2026 लिंक पर क्लिक करें।
यहां आवेदन का लिंक ओपन होने के बाद उस पर क्लिक करें।
अब कोर्स (फाउंडेशन/इंटर/फाइनल) सेलेक्ट करें।
पर्सनल, एजुकेशनल और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
एग्जाम सेंटर शहर और एग्जाम का मीडियम चुनें।
फोटो, सिग्नेचर और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन पे करें (अगर लागू हो तो लेट फीस)।
सभी डिटेल्स देखें और फॉर्म सबमिट करें।
कन्फर्मेशन पेज और पेमेंट रसीद डाउनलोड करके सेव कर लें।
