इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA जनवरी 2026 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। जनवरी 2026 सेशन के लिए सीए इंटर, फाउंडेशन और फाइनल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स 3 नवंबर से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करना होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट (बिना लेट फीस) 16 नवंबर, 2025 है। लेट फीस के साथ कैंडिडेट 19 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

5 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षा

सीए इंटर, फाउंडेशन और फाइनल की परीक्षा 5 जनवरी से शुरू होंगी। उम्मीदवार हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में परीक्षा दे सकते हैं। कार्यक्रम के अनुसार, ग्रुप 1 फाइनल की परीक्षा 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक चलेंगी। वहीं ग्रुप 2 के लिए 11 जनवरी से 16 जनवरी तक पेपर होंगे।

ग्रुप 1 इंटर की परीक्षा 6 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होंगी। ग्रुप 2 के लिए इंटर की परीक्षा 12 से 17 जनवरी तक चलेंगी।

वहीं फाउंडेशन में पेपर 1,2 और 5— 18 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच होगा।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

टाइप ऑफ एग्जामग्रुप / पेपरपरीक्षा की तारीख
फाइनल कोर्सग्रुप 15, 7, 9 जनवरी, 2025
फाइनल कोर्सग्रुप 211, 13, 16 जनवरी, 2025
इंटरमीडिएट कोर्सग्रुप 16, 8, 10 जनवरी, 2025
इंटरमीडिएट कोर्सग्रुप 212, 15, 17 जनवरी, 2025
मूल पाठ्यक्रमपेपर 1, 2, 518, 20, 22, 24 जनवरी, 2025
मूल पाठ्यक्रमपेपर 3, 418, 20, 22, 24 जनवरी, 2025
International Taxation Assessment Test (INTT—AT)सभी पेपर13, 16 जनवरी, 2025
Insurance & Risk Management Technicalसभी पेपर9, 11, 13, 16 जनवरी, 2025