इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सेशन की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इंटर, फाउंडेशन और फाइनल कोर्स की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट — icai.org और icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी।

11 हजार से अधिक स्टूडेंट बन गए CA

सीए सितंबर 2025 परीक्षा में कुल 11,466 स्टूडेंट्स ने फाइनल की परीक्षा पास की है। यानी कि यह स्टूडेंट्स अब चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं। देश भर के 458 सेंटर्स पर हुई इस परीक्षा में कुल 81,852 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे ग्रुप I में, 51,955 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें से 12,811 पास हुए, यानी 24.66 परसेंट पास हुए।

ग्रुप II के लिए, 32,273 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया और 8,151 क्वालिफाई हुए, यानी 25.26 परसेंट पास हुए। दोनों ग्रुप्स के लिए शामिल हुए 16,800 कैंडिडेट्स में से 2,727 ने परीक्षा पास की, यानी 16.23 पर्सेंट पास हुए हैं।

यहां देखें टॉपर्स की पूरी सूची

सीए सितंबर 2025 फाइनल परीक्षा में मध्य प्रदेश के धामनोद से मुकुंद आगीवाल ने ऑल इंडिया नंबर वन रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने इस परीक्षा 500 अंक (83.33 प्रतिशत) प्राप्त कर टॉप किया है। फाइनल कोर्स में ही हैदराबाद के तेजस मुंदड़ा ने ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की, जिन्होंने 492 मार्क्स (82 परसेंट) हासिल किए, जबकि अलवर के बकुल गुप्ता 489 मार्क्स (81.50 परसेंट) के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

फाउंडेशन कोर्स के टॉपर्स

नामशहररोल नंबरअंकप्रतिशत (%)
एल. राजलक्ष्मीचेन्नई42100036090
प्रेम अग्रवालसूरत49941135488.5
नील राजेश शाहमुंबई43582835388.25

इंटरमीडिएट कोर्स के टॉपर्स

नामशहररोल नंबरअंक (600 में से)प्रतिशत (%)
नेहा खानवानीजयपुर168561505/60084.17
कृति शर्माअहमदाबाद101039503/60083.83
अक्षत बीरेन्द्र नौटियालमुंबई243231500/60083.33