इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही सीए सितंबर सेशन की परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। सीए इंटर, फाउंडेशन और फाइनल एग्जाम में शामिल रहने वाले उम्मीदवार इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
कब जारी होगा परिणाम?
जानकारी के मुताबिक, CA सितंबर 2025 परीक्षा के परिणाम नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। CCM और ICAI सदस्य राजेश शर्मा की एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, रिजल्ट नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। रिजल्ट को लेकर ICAI की ओर से एक ऑफिशियल नोटिफिकेश जारी किया जाएगा जिसमें रिजल्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा। यह नोटिफिकेशन अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
CA सितंबर 2025 परीक्षा का परिणाम जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर CHECK RESULTS सेक्शन में Foundation, Final, Intermediate examination और Intermediate examination units का लिंक नजर आएगा उसमें से जिसका रिजल्ट आपको देखना है उस पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इन तारीखों में आयोजित हुई थी सीए परीक्षा
सितंबर 2025 सेशन के लिए सीए फाउंडेशन की परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर को आयोजित हुई थी।
सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 4, 7 और 9 सितंबर को आयोजित हुई थी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 13 और 15 सितंबर को आयोजित हुई थी।
सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा- 3, 6 और 8 सितंबर को हुई थी जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित हुई थी।