इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज यानी 4 मार्च, 2025 को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी 2025 के परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, वह आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के में कहा गया है कि, “जनवरी 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे मंगलवार, 4 मार्च, 2025 को घोषित किए जाने की संभावना है और उम्मीदवार इसे वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं।”

ICAI ने ग्रुप I की परीक्षा का आयोजन 11, 13 और 15 जनवरी और ग्रुप II की परीक्षा का आयोजन 17, 19 और 21 जनवरी, 2024 को किया था। इन सभी परीक्षाओं को सिर्फ एक शिफ्ट में पूरा किया गया था, जिसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था आईसीएआई सीए जनवरी 2025 रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार, इस लाइव ब्लॉग के जरिए जानें रिजल्ट से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट।

Live Updates
17:45 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: कितने छात्रों ने परीक्षा दी

सीए फाउंडेशन परीक्षा में 1,10,887 छात्र शामिल हुए। इनमें से 23,861 (21.52 प्रतिशत) पास हुए। लिंग के हिसाब से 58240 उम्मीदवार पुरुष थे और 52,647 महिलाएँ थीं। 12661 (21.74 प्रतिशत) और 11,200 (21.27 प्रतिशत) महिलाएँ उत्तीर्ण हुईं।

17:19 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: सीए अध्यक्ष ने छात्रों को बधाई दी

आईसीएआई के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "सीए की यात्रा में पहला मील का पत्थर सफलतापूर्वक पार करने पर सभी छात्रों को बधाई! सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं में आपकी उपलब्धि आपके समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत का परिणाम है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, अपने सभी प्रयासों में ईमानदारी, नैतिकता और उत्कृष्टता के मूल्यों को बनाए रखेंगे और समाज और राष्ट्र के लिए सार्थक योगदान देने का प्रयास करेंगे। यह तो बस शुरुआत है - दृढ़ संकल्प के साथ यात्रा को अपनाएँ और महानता का लक्ष्य बनाएँ!"

16:47 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: जनवरी 2025 में सीए इंटर परीक्षा में कितने लोग शामिल हुए

आईसीएआई सीए इंटर ग्रुप I परीक्षा में 1,08,187 उम्मीदवार शामिल हुए और उनमें से 15,332 (14.17 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। ग्रुप II सीए इंटर में 80,368 उपस्थित हुए और 17, 813 (22.16 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। सीए इंटर दोनों ग्रुप की परीक्षा में 48,261 छात्र शामिल हुए और केवल 6,781 (14.05 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।

15:43 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: सीए इंटर टॉपर्स

एआईआर 1: दीपांशी अग्रवाल, हैदराबाद

एआईआर 2: थोटा सोमनाध शेषाद्रि नायडू, विजयवाड़ा

एआईआर 3: सार्थक अग्रवाल, हाथरस

14:43 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: आईसीएआई सीए प्लेसमेंट

इस साल, आईसीएआई के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले संगठनों की संख्या 241 तक पहुंच गई, जो 59वीं प्रक्रिया में 140 और 58वें प्लेसमेंट राउंड में 169 से अधिक थी। भाग लेने वाले संगठनों की संख्या में वृद्धि के साथ, ऑफ़र की संख्या भी 58वें में 3395 से बढ़कर 59वें में 3002 और हाल ही में प्रक्रिया में 4,782 हो गई। इनमें से, इस साल नए सीए द्वारा 3,705 जॉब ऑफ़र स्वीकार किए गए।

13:49 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: ICAI की अगली परीक्षा कब होगी?

सीए फाउंडेशन 2025 की परीक्षाएं 15 मई से 21 मई के बीच आयोजित की जाएंगी। सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 3 मई से 14 मई के बीच निर्धारित हैं, जबकि सीए फाइनल परीक्षाएं 2 मई से 13 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।

13:35 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: आईसीएआई सीए प्लेसमेंट

इस साल, आईसीएआई के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले संगठनों की संख्या 241 तक पहुंच गई, जो 59वीं प्रक्रिया में 140 और 58वें प्लेसमेंट राउंड में 169 से अधिक थी। भाग लेने वाले संगठनों की संख्या में वृद्धि के साथ, ऑफ़र की संख्या भी 58वें में 3395 से बढ़कर 59वें में 3002 और हाल ही में प्रक्रिया में 4,782 हो गई। इनमें से, इस साल नए सीए द्वारा 3,705 जॉब ऑफ़र स्वीकार किए गए।

13:07 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: पिछले साल कब घोषित हुए थे नतीजे?

पिछले साल, ICAI ने दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे 7 फरवरी, 2024 को घोषित किए थे।

12:30 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: न्यूनतम उत्तीर्ण अंक क्या हैं ?

सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को सभी विषयों में 40 अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे तभी उन्हें CA फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण माना जाएगा। ICAI उन उम्मीदवारों को “उत्कृष्टता के साथ उत्तीर्ण” की योग्यता स्थिति भी प्रदान करेगा, जो CA फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा में कुल मिलाकर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं।

12:02 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: कितने उम्मीदवारों ने दी है परीक्षा ?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जनवरी 2025 में आयोजित की गई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,20,609 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

11:35 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: कब हुई थी परीक्षा

ICAI ने ग्रुप I की परीक्षा का आयोजन 11, 13 और 15 जनवरी और ग्रुप II की परीक्षा का आयोजन 17, 19 और 21 जनवरी, 2024 को किया था।

11:19 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: कैसे देखें रिजल्ट ?

आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025 देखने के लिए नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप 1. ICAI परिणाम वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

11:02 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: रिजल्ट के लिए लॉगिन डिटेल

आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025 को देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर को दर्ज करना होगा।

10:51 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: जारी हो गया रिजल्ट

आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025 जारी हो गया, उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने नतीजों को चेक कर सकते हैं।

10:49 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: संस्थान ने जारी किया था आधिकारिक बयान

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए नोटिस में कहा गया है कि, “जनवरी 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे मंगलवार, 4 मार्च, 2025 को घोषित किए जाने की संभावना है और उम्मीदवार इसे वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते हैं।”

10:29 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: सीए रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट

आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार दो आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

10:20 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: कब आएंगे नतीजे?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज यानी 4 मार्च, 2025 को जनवरी 2025 में आयोजित CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला है। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं।

10:09 (IST) 4 Mar 2025
ICAI CA Result 2025 LIVE Update: क्या है लेटेस्ट अपडेट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज किसी भी वक्त सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी 2025 के परिणाम घोषित कर देगा, जिसके तुरंत बाद उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।