ICAI CA IPCC Intermediate Result May 2018, http://www.icai.nic.in, CA Intermediate Result May 2018 Live Update: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (आईपीसी) की परीक्षा के परिणामों का ऐलान 29 जुलाई की रात नौ बजे हो गया। पुराने और नए दोनों कोर्स के परिणामों का ऐलान किया गया है। इंस्टीट्यूट ने परिणामों के ऐलान के लिए शाम 6 बजे का समय निर्धारित किया था, मगर रात नौ बजे परिणाम जारी किए जा सके। छह बजे से संबंधित वेबसाइट खुल भी नहीं रही थी। वजह कि सर्वर डाउन था।
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। सीए के रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी अपलोड की जाएगी। इस साल मई और जून में परिक्षाएं हुई थीं। अभ्यर्थी चाहें तो एसएमएस के जरिए भी अपने फोन पर नतीजे जान सकते हैं। उसके लिए अभ्यर्थियों को 58888 पर मैसेज करना होगा।
स्टेप 1-ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org and icai.nic.in
स्टेप 2-रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3-न्यू विंडो में रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर दर्ज करें
स्टेप 4-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर उभरेगा
स्टेप 5-रिजल्ट को डाउनलोड करते हुए प्रिंट निकाल सकते हैं
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(आइसीएआइ) की ओर से आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट रात नौ बजे घोषित होगा। छह बजे तक तकनीकी वजह से रिजल्ट नहीं घोषित हो पाया। ऐसे आइसीएआइ के सूत्रों ने बताया है। हालांकि दावा किया गया था कि 29 जुलाई को शाम छह बजे ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, मगर जब तय समय पर अभ्यर्थियों ने रोल नंबर डालकर रिजल्ट सर्च करना शुरू किया तो सर्वर डाउन हो गया। अब सर्च में नॉट फाउंड शो कर रहा है। बता दें कि परीक्षा मई-जून में आयोजित हुई थी। सीए परिणाम के साथ अखिल भारतीय योग्यता सूची(50 रैंक तक की मेरिट लिस्ट) भी जारी की जाएगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(आइसीएआइ) की ओर से आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी परेशान हैं। 29 जुलाई को शाम छह बजे परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी, मगर जब तय समय पर अभ्यर्थियों ने रोल नंबर डालकर रिजल्ट सर्च करना शुरू किया तो सर्वर डाउन हो गया। अब सर्च में नॉट फाउंड शो कर रहा है। बता दें कि परीक्षा मई-जून में आयोजित हुई थी। सीए परिणाम के साथ अखिल भारतीय योग्यता सूची(50 रैंक तक की मेरिट लिस्ट) भी जारी की जाएगी।
स्टेप 1-ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org and icai.nic.in
स्टेप 2-रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3-न्यू विंडो में रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर दर्ज करें
स्टेप 4-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर उभरेगा
स्टेप 5-रिजल्ट को डाउनलोड करते हुए प्रिंट निकाल सकते हैं
चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम मोबाइल पर भी चेक किया जा सकता है।ओल्ड कोर्स के लिए अपने मोबाइल फोन से 58888 पर एसएमएस करना होगा। मैसेज से पहले इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा (ओल्ड कोर्स)- CAIPCOLD (स्पेस) और फिर रोल नंबर टाइप कर संबंधित नंबर पर मैसेज करें।
इसी तरह नए कोर्स का रिजल्ट जानने के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा (नया कोर्स)- CAIPCNEW (स्पेस) और फिर छह अंकों का मोबाइल नंबर टाइप कर 58888 पर मैसेज करें।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(आइसीएआइ) की ओर से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा मई-जून में आयोजित हुई थी। सीए परिणाम के साथ अखिल भारतीय योग्यता सूची(50 रैंक तक की मेरिट लिस्ट) भी जारी की जाएगी। हालांकि वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(आइसीएआइ) की ओर से 29 जुलाई को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org and icai.nic.in पर शीघ्र उपलब्ध होने वाला है। यह रिजल्ट ओल्ड और न्यू दोनों कोर्स का है।
दो सौ अंकों का कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट होता है। जो चार सेक्शन में बंटा हुआ होता है। फंडामेंटल्स ऑफ एकाउंटिंग का पूर्णांक 60 होता है, इसमें न्यूनतम 18 अंक पाने जरूरी है। वहीं Mercantile Laws में 40 पूर्णांक में कम से कम 12 अंक, जनरल इकोनॉमिक्स में 50 में से 15 और Quantitative Aptitude में 50 मे से 15 अंक पाने जरूरी हैं।
सीपीटी में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं, जो 200 नंबर के होते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। अभ्यर्थियों को हिंदी माध्यम से भी सवाल दिए जाते हैं।
17 जून 2018 को हुई सीपीटी की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला सेशन सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक का था। बीच में 1.30 घंटे का ब्रेक था, जिसके बाद दूसरे चरण का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ।
इंटरमीडिएट एग्जाम में बैठने से करीब 60 दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इस बार परीक्षा मई में हुई थी, इसलिए अप्रैल और मार्च के महीनों में रजिस्ट्रेश करना था। 2019 के रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
सीपीटी निकालने वाले अभ्यर्थी इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्य होते हैं। रजिस्ट्रेशन के चार साल बाद तक यह वैध रहता है। अभ्यर्थी चाहें तो चार साल बाद 400 रुपए रीजनल ऑफिस में जमा करके इसे फिर से अगले चार सालों के लिए बढ़वा सकते हैं।
फाइनल एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप 1 के लिए फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, स्ट्रैटजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स और कॉर्पोरेट एंड एलाइड लॉ पढ़ना होगा। ग्रुप 2 के लिए अभ्यर्थियों को एडवांस मैनेजमेंट अकाउंटिंग, इन्फॉर्मेशन सिस्टम कंट्रोल एंड ऑडिट, डायरेक्ट टैक्स लॉ और इनडायरेक्ट टैक्स लॉ पढ़ना होगा।
सीए इंटरमीडिएट का टेस्ट पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होता है। अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थी के लिए अंग्रेजी में प्रश्नपत्र होता है तो वहीं हिंदी माध्यम वालों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों में।
तकनीकी सहायता - onlineexamforms@icai.in
इंटरमीडियट (IPC) - intermediate_examhelpline@icai.in
फाइनल - final_examhelpline@icai.in
CPT - cpt_exam@icai.in
फाउंडेशन - foundation_examhelpline@icai.in
इंटरमीडिएट के सिलेबस में अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, एथिक्स और कम्यूनिकेशन, टैक्सेशन, एडवांस एकाउंटिंग, ऑडिटिंग और एश्योरेंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट शामिल थे। इसकी परीक्षा मई में हुई थी। सीए इंटरमीडिएट (आईपीसी) की परीक्षा पास करने वाले ही फाइनल एग्जाम में बैठते हैं।
सीपीटी की परीक्षा जून 2018 में हुई थी और इसके नतीजे 20 जुलाई को आए थे। इसमें जयपुर के अतुल अग्रवाल ने टॉप किया था। वहीं दूसरे नंबर पर अहमदाबाद के आगम संदीपभाई दलाल और तीसरे नंबर पर सूरत के अनुराग बगरिया थे।
सीए कोर्स के लिए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) एंट्री लेवल का एग्जाम होता है। इसके बाद ही इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम होता है। इंटरमीडिएट (आईपीसी) और फाइनल एग्जाम साल में दो बार होता है, मई और नवंबर में। सीपीटी भी जून और दिसंबर में साल में दो बार होता है।
ICAI भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय के तहत काम करता है। आईसीएआई, दुनिया में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर निकाय है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) एक वैधानिक मंडल है, इसे देश में चार्टर्ड एकाउंटेंसी के पेशे को विनियमित करने के लिए पार्लियामेंट के एक्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, 1949 (एक्ट नं.- 1949 का XXXVIII) के तहत स्थापित किया गया है।
ऐसे अभ्यर्थी जो मेल पर सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (पुराने और नए कोर्स) के नतीजों को मेल पर जानना चाहते हैं, वह वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपनी रिक्वेस्ट डाल सकता है। रिजल्ट का ऐलान होने के बाद मेल पर अभ्यर्थियों को नतीजे प्रोवाइड करवा दिए जाएंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने 20 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जाम्स, फाउंडेशन एग्जाम्स और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के परिणामों का ऐलान किया था।
मोबाइल पर CAIPCNEW लिखकर स्पेस दें, उसके बाद 6 अंकों का रोल नंबर डालें और इसे 58888 पर भेज दें। आपका संदेश कुछ ऐसा दिखेगा- CAIPCNEW XXXXXX. (यहां XXXXXX का मतलब आपके रोल नंबर से है।)
आपको मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए कुछ तरीके अपनाने होंगे। एसएमएस में जाकर CAIPCOLD लिखे, फिर स्पेस दें, फिर 6 अंकों का रोल नंबर लिखें और इसे 58888 पर भेज दें।
आपका संदेश कुछ ऐसा दिखेगा CAIPCOLD XXXXXX. (यहां XXXXXX का मतलब आपके रोल नंबर से है।)
परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ आसान सी प्रक्रिया अपनानी होगी। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं, होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। वहां अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां डालें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए डाउनलोड और सेव भी कर सकते हैं।
(फोटो सोर्स- वेबसाइट स्क्रीनशॉट)