ICAI CA IPCC Intermediate, Foundation Result 2019: Institute of Chartered Accountancy of India (ICAI) सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट 3 फरवरी को जारी कर दिया है। कैंडेडेट्स अपना रिजल्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर डाली गई है। कैंडिडेट्स अपनी ईमले आईडी रजिस्टर कराकर अपना रिजल्ट पा सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक  “इंटरमीडिएट परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम) और फाउंडेशन परीक्षा के छात्रों के लिए भी व्यवस्था की गई। ईमेल पर रिजल्ट की व्यवस्था की गई है।”

ICAI CA Foundation results 2019, ऐसे करें चेक: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं। अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अप आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर सबमिट कर देना है। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

ICAI CA Foundation, Intermediate Result 2019 Direct Link: Check here

Live Blog

ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: 

07:21 (IST)04 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: यहां से ले सकते हैं जानकारी

फाउंडेशन कैंडिडेट्स foundation_examhelpline@icai.in फाइलन कैंडिडेट्स: final_examhelpline@icai.in इंटरमीडिएट (IPC) कैंडिडेट्स: intermediate_examhelpline@icai.in इसके अलावा इन नंबरों पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं। 0120 3054851, 852, 853, 854 और 835 0120 4953 751,752, 753 और 754.

06:53 (IST)04 Feb 2020
आईसीएआई ने स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाईं

स्टूडेंट्स आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकें, इसके लिए आईसीएआई ने स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। उम्मीदवार अगर चाहते हैं कि उनका रिजल्ट उनके ईमेल पर आ जाए तो उन्हें अपना ईमेल icaiexam.icai.org पर रजिस्टर करना था।

06:30 (IST)04 Feb 2020
ये हैं रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट

वे सभी उम्मीदवार जो ICAI CA परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- icai.org तथा icaiexam.icai.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। भारी ट्रैफ़िक के कारण, यदि वेबसाइटें रिस्‍पांस नहीं करती हैं तो उम्मीदवार वेबसाइट caresult.icai.org के माध्यम से भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

06:05 (IST)04 Feb 2020
SMS से चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से चेक करने के लिए कैंडिडेट्स अपने फोन में CAIPCOLD टाइप करें इसके बाद एक स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 57575 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए आपसे स्पेशल मैसेज का चार्ज लिया जाएगा।

21:43 (IST)03 Feb 2020
नवंबर महीने में आयोजित की गई थी परीक्षा

CA इंटरमीडिएट और CA फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर महीने में किया गया था। रिजल्‍ट चेक करने के लिए, छात्रों को संस्थान द्वारा आवंटित उनके रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर की जरूरत होगी। रिजल्‍ट करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।

20:40 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: मिलिए फाउंडेशन परीक्षा के टॉपर्स से

ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा में, 91,405 अभ्यर्थियों कुल 458 परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हुए। साइना अग्रवाल ने 91.25 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरी रैंक संयुक्त रूप से अक्शा मोहम्मदफ्राक मेमन और समीर ने 90.50 प्रतिशत अंकों के साथ साझा की। तीसरी रैंक पर सतारा के शुभम भगवान तापड़िया 90.25 प्रतिशत के साथ रहे।

19:21 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: ओल्‍ड कोर्स के लिए इतने उम्‍मीदवारों ने दी परीक्षा

ओल्‍ड कोर्स के लिए ICAI की CA इंटरमीडिएट परीक्षा में, 339 केंद्रों पर कुल 91,525 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। बंगलोर के अर्ध्र रमेश ने 67.43 प्रतिशत के साथ परीक्षा में टॉप किया और उसके बाद गोकुल कृष्ण वीबी 62 प्रतिशत अंक के साथ 2nd और आकाश कच्छल 61.57 प्रतिशत के साथ 3rd स्थान पर रहे।

18:37 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: हेल्‍पलाइन नंबर पर ले सकते हैं मदद

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, परीक्षा के उम्मीदवार अधिकारियों को संपर्क कर सकते हैं। फाउंडेशन के उम्मीदवार Foundation_examhelpline@icai.in पर, फाइनल परीक्षा के उम्मीदवार: final_examhelpline@icai.in और इंटरमीडिएट (IPC) के उम्मीदवारों: intermediate_examhelpline@icai.in पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर: 0120-3054 851, 852, 852 853, 854 और 835 तथा 0120- 4953 751,752, 753 और 754 हैं।

18:05 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: रोल नंबर की मदद से चेक करें रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर तथा पिन दर्ज करें और रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज कर रिजल्‍ट चेक करें।

17:43 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: मेरिट लिस्‍ट जल्‍द होगी जारी

ICAI ने इंटरमीडिएट, फाउंडेशन परीक्षा के लिए रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना स्कोर caresults.icai.org, icai.nic.in या icai.org पर देख सकते हैं। छात्रों की मेरिट लिस्‍ट अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है। मेरिट लिस्‍ट वेबसाइट पर जल्‍द जारी की जाएगी।

17:12 (IST)03 Feb 2020
फाउंडेशन रिजल्‍ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है लिंक

फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर मौजूद है।

16:45 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव, ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल अनरिस्‍पांसिव है। अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से चेक करने के लिए कैंडिडेट्स अपने फोन में CAIPCOLD टाइप करें इसके बाद एक स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 57575 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए आपसे स्पेशल मैसेज का चार्ज लिया जाएगा।

16:18 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर है ये जानकारी

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर अब से कुछ ही देर में जारी हो सकते हैं। रिजल्‍ट के संबंध में वेबसाइट पर ये जानकारी मौजूद है।

16:02 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी होंगे। वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर सब्मिट करें। ICAI CA रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

15:40 (IST)03 Feb 2020
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

वे सभी उम्मीदवार जो ICAI CA परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- icai.org तथा icaiexam.icai.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। भारी ट्रैफ़िक के कारण, यदि वेबसाइटें रिस्‍पांस नहीं करती हैं तो उम्मीदवार वेबसाइट caresult.icai.org के माध्यम से भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

15:16 (IST)03 Feb 2020
SMS के माध्‍यम से चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से चेक करने के लिए कैंडिडेट्स अपने फोन में CAIPCOLD टाइप करें इसके बाद एक स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 57575 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए आपसे स्पेशल मैसेज का चार्ज लिया जाएगा।

14:52 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: नवंबर में हुआ था एग्जाम

CA इंटरमीडिएट और CA फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर महीने में किया गया था। परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को संस्थान द्वारा आवंटित उनके रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर की जरूरत होगी।

14:24 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: इतने पड़ाव करने होंगे पार

एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कैंडिडेट्स को पहले सीपीटी एग्जाम पास करना होगा। हालांकि, सीपीटी को सीए फाउंडेशन कार्यक्रमों के साथ बदल दिया गया है। सीए फाउंडेशन को क्लियर करने के बाद, सीए इंटरमीडिएट स्तर, और सीए फाइनल स्तर को पास करने की जरूरत होती है।

14:05 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: ये था नोटिफिकेशन

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए की इंटर / फाउंडेशन स्तर की परीक्षा का आयोजन नवंबर 2019 में किया था। संस्थान द्वारा 13 जनवरी 2020 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सीए की इंटर / फाउंडेशन स्तर की परीक्षा का परिणाम 03 या 04 फरवरी 2020 को जारी किया जा सकता है।

13:46 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: रिजल्ट में मिलेंगी ये डिटेल्स

ICAI CA नवंबर 2019 इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट में उम्मीदवार के नाम और रोल नंबर, परीक्षा का नाम, आयोजित परीक्षा की तारीख, प्रत्येक सेक्शन में नंबर, परीक्षा में कुल नंबर जैसी डिटेल्स होंगी।

13:25 (IST)03 Feb 2020
फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट के लिए

CAFND (स्पेस ) (6 अंकों का फाउंडेशन रोल नंबर)
CAFND 000171
उम्मीदवार यह मैसेज लिखकर 57575 पर भेज दें।

12:56 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: नए कोर्स का रिजल्ट

आईपीसी एग्जाम न्यू कोर्स
CAIPCNEW (स्पेस) (6 अंकों का IPC रोल नंबर)
CAIPCNEW 000128
उम्मीदवार यह मैसेज लिखकर 57575 पर भेज दें।

12:46 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: SMS से ऐसे देखें रिजल्ट

आईपीसी एग्जाम ओल्ड कोर्स
CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (6 अंकों का IPC रोल नंबर)
उदाहरण- CAIPCOLD 000128
उम्मीदवार यह मैसेज लिखकर 57575 पर भेज दें।

12:23 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम सोमवार, 3 फरवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in के माध्यम से रिजल्ट कर सकते हैं।

12:04 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: यहां से ले सकते हैं जानकारी

फाउंडेशन कैंडिडेट्स foundation_examhelpline@icai.in
फाइलन कैंडिडेट्स: final_examhelpline@icai.in
इंटरमीडिएट (IPC) कैंडिडेट्स: intermediate_examhelpline@icai.in
इसके अलावा इन नंबरों पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं। 0120 3054851, 852, 853, 854 और 835 0120 4953 751,752, 753 और 754.

11:36 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: आईसीएआई ने की थी घोषणा

दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नोटिस जारी कन्फर्म किया था कि सीए इंटर व सीए फाउंडेशन रिजल्ट की घोषणा 3 फरवरी या 4 फरवरी को की जा सकती है।

11:29 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आईसीएआई रिजल्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया मेरिट (टॉप 50 रैंक) भी जारी करेगा। पिछले माह आईसीएआई ने फाइनल कैंडिडेट्स का सीए रिजल्ट जारी किया था। बिना टेस्ट सीधे इंटरव्यू, जानिए कब कहां जाना है

11:07 (IST)03 Feb 2020
आईसीएआई ने स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं

स्टूडेंट्स आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकें, इसके लिए आईसीएआई ने स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। उम्मीदवार अगर चाहते हैं कि उनका रिजल्ट उनके ईमेल पर आ जाए तो उन्हें अपना ईमेल icaiexam.icai.org पर रजिस्टर करवाना होगा।

10:47 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: सीए 2020 एग्जाम

सीए 2020 एग्जाम 2 मई से 18 मई तक होंगे। सीए फाउंडेशन, इंटर (आईपीसी), इंटर और फाइनल एग्जाम 5 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगे। सीए नवंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर एग्जाम से शुरू होगी।

10:23 (IST)03 Feb 2020
17 को ICAI ने जारी कर दिया था रिजल्ट

Chartered Accountants of India (ICAI) ने पुराने और नए कोर्सेज का रिजल्ट 17 जनवरी 2020 को जारी कर दिया था।

10:00 (IST)03 Feb 2020
Foundation examination result

Foundation examination result चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को मैसेज बॉक्स में जाकर CAFND लिखना है इसके बाद एक स्पेस देना है। स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 57575 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए आपको स्पेशल मैसेज का चार्ज देना होगा।

09:33 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: नए कोर्स का रिजल्ट ऐसे करें चेक

Intermediate Examination (New Course)
कैंडिडेट्स अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर CAIPNEW टाइप करें इसके बाद एक स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 57575 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए आपको स्पेशल मैसेज का चार्ज देना होगा।

09:12 (IST)03 Feb 2020
ICAI CA Inter, Foundation Result 2019 Live Updates: SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Intermediate(IPC) Examination (Old Course)
कैंडिडेट्स अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर CAIPCOLD टाइप करें इसके बाद एक स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 57575 पर भेज दें। आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इसके लिए आपको स्पेशल मैसेज का चार्ज देना होगा।