CA Intermediate Exam 2026 Update: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA इंटरमीडिएट ग्रुप II का पेपर 5 – ऑडिटिंग और एथिक्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा पहले 19 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली थी। ICAI ने यह फैसला “अपरिहार्य परिस्थितियों” के चलते लिया है। यह बदलाव भारत और विदेशों में परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा। हालांकि राहत की बात यह है कि Group II की अन्य परीक्षाएं और Group I के सभी पेपर तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित होंगे।

कौन-सी परीक्षा स्थगित हुई है?

केवल CA Intermediate Group II – Paper 5 (Auditing and Ethics) को स्थगित किया गया है

अन्य सभी CA Intermediate परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी

यह फैसला भारत और विदेश दोनों जगह के छात्रों के लिए लागू है

ICAI ने अभी स्थगन का विस्तृत कारण नहीं बताया है, लेकिन स्पष्ट किया है कि यह बदलाव केवल एक ही पेपर तक सीमित है।

Admit Card और Exam Centre को लेकर जरूरी जानकारी

छात्रों को नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है

पहले जारी किया गया हॉल टिकट ही मान्य रहेगा

परीक्षा केंद्र में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है

नई परीक्षा तिथि की घोषणा ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी

CA Intermediate परीक्षा शेड्यूल

पेपर मूल तिथि स्थिति संशोधित तिथि

ऑडिटिंग और एथिक्स (पेपर 5) 19 जनवरी 2026 स्थगित जल्द घोषित होगी
अन्य CA Intermediate पेपर तय शेड्यूल निर्धारित पहले जैसी

Jansatta Education Expert Advice

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे:

नियमित रूप से icai.org पर अपडेट चेक करते रहें

Paper 5 (Auditing and Ethics) की तैयारी जारी रखें

किसी भी अफवाह या अनधिकृत सूचना से बचें

केवल ICAI की आधिकारिक नोटिफिकेशन पर ही भरोसा करें

जैसे ही नई तारीख घोषित होगी, ICAI इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देगा।