इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार (4 मार्च 2025) को सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जनवरी सेशन की परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

AIR 1 को कितने मार्क्स?

सीए इंटर परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है। दीपांशी ने आल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। दीपांशी को 600 में से 521 मार्क्स मिले हैं। इस हिसाब से उनके 86.83 फीसदी मार्क्स आए हैं। वहीं विजयवाड़ा के थोटा सोमनाध शेषाद्रि नायडू ने दूसरी और हाथरस के सार्थक अग्रवाल ने देश भर में तीसरी रैंक हासिल की है। नायडू ने 600 में 516 नंबर (86 प्रतिशत) और सार्थक अग्रवाल ने 600 में से 515 (85.83 प्रतिशत) नंबर हासिल किए हैं।

ICAI CA Result January 2025 Out LIVE: आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

कितने उम्मीदवार हुए सफल?

बता दें कि जनवरी सेशन की सीए इंटर ग्रुप 1 परीक्षा में कुल 108187 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 15332 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली है। ग्रुप 1 का पास प्रतिशत कुल करीब 14.17 फीसदी रहा है। वहीं इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा में कुल 80368 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 17813 ने परीक्षा पास की है। ग्रुप 2 का पासिंग प्रतिशत 22.16 फीसदी रहा है। सीए इंटर दोनों ग्रुप की परीक्षा में 48,261 छात्र शामिल हुए और केवल 6,781 (14.05 प्रतिशत) ही सफल हुए हैं।

सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थीं। सीए इंटर के एग्जाम 11, 13, 15, 17 और 19 जनवरी को आयोजित हुए थे।