20 जून से शुरू होने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने बुधवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा 20 जून से शुरू होगी और उसके बाद 22, 24 और 26 जून को इसके पेपर होंगे। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट icai.org पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर CA Foundation Admit Card लिंक पर क्लिक करें। फिर जो विंडो खुलेगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें। आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
प्रवेश पत्र में दिखे कोई कमी तो क्या करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद स्टूडेंट्स यह कंफर्म कर लें कि उसमें कोई गलती तो नहीं है। जैसे नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो इत्यादि की जांच जरूर कर लें। अगर एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि नजर आती है तो इसके लिए जल्द से जल्द ICAI की स्टूडेंट हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
परीक्षा का पैटर्न
बता दें कि सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं। पेपर 1 और 2 सब्जेक्टिव होते हैं, जबकि पेपर 3 और 4 ऑब्जेक्टिव होते हैं। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है, जिससे परीक्षा का कुल वेटेज 400 अंक होता है। नेगेटिव मार्किंग केवल ऑब्जेक्टिव पेपर में लागू होगी जिसमें हर गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।