सीए फाउंडेशन और इंटर लेवल की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषणा की है कि सीए फाउंडेशन और इंटर का परीक्षा परिणाम 30 सितंबर 2024, बुधवार को जारी होने की पूरी संभावना है। जिन बच्चों ने यह परीक्षा दी थी वह ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, icai.org या icaiexam.icai.org पर परिणाम (जारी होने के बाद) चेक कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में ICAI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है। ICAI के ट्विटर हैंडल से की गई एक पोस्ट में बताया गया है कि सितंबर 2024 में आयोजित आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम 30 अक्टूबर 2024 को घोषित होने की संभावना है। इस पोस्ट के साथ एक पीडीएफ फाइल का लिंक भी शेयर किया गया है जिसमें इस घोषणा से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है।
सितंबर में कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की सहायता से परिणाम देखना होगा। बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा 13 सितंबर को शुरू हुई थी और 20 सितंबर को आखिरी पेपर था। इस दौरान पेपर 13, 15, 18 और 20 तारीख को आयोजित हुआ था जबकि इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को हुई थी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित हुई थी।
How to check CA Foundation and inter Result?
सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम देख व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज कर Submit करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।