CA Final Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) मई 2022 फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
सीए फाइनल मई सत्र की परीक्षा का आयोजन आईसीएआई की ओर से 14 मई 2022 से 30 मई 2022 तक कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया गया था। परीक्षा 192 जिलों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से स्कोरकार्ड डाउनलोड व चेक कर सकते हैं।
वहीं सिलचर (असम) परीक्षा केंद्र पर स्थगित की गई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन की परीक्षाएं 14-16 जुलाई 2022 को आयोजित की जा रही हैं। पहले से जारी किए गए एडमिट कार्ड मान्य होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
अब जल्द की सीए इंटर के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। सीए इंटर परीक्षा और सीए फाइनल परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीए इंटर परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2022 से और सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन 2 नंबर 2022 से किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
CA Final Result 2022 How to Check Scorecard: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, icai.nic.in या caresults.icai.org पर जाएं।
2.होम पेज पर ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें।
3.क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और डाउनलोड करें।