इसी साल नवंबर में आयोजित हुई सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 26 दिसंबर को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट का लिंक इसी वेबसाइट पर पर लाइव किया जाएगा।

कब हुई थीं परीक्षा?

बता दें कि सीए फाइनल ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थीं, जबकि ग्रुप II की परीक्षाएं 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थीं। आईसीएआई के एक अधिकारी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है कि आईसीएआई फाइनल के नतीजे दिसंबर के आखिरी हफ्ते में आने की उम्मीद है और नतीजे की संभावित तारीख 26 दिसंबर है।

कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षा देने वाले कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद अपने क्रेडेंशियल के साथ Log in करें।

इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें।

आईसीएआई सीए रिजल्ट के साथ ही संस्थान मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा।

जनवरी सेशन की परीक्षा कब होंगी?

बता दें कि सीए जनवरी 2025 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया चल रही थी जो कि समाप्त हो चुकी है। छात्रों के लिए मॉक टेस्ट पेपर सीरीज 1 का आयोजन 18 नवंबर 2024 को शुरू हुआ था और मॉक टेस्ट सीरीज II का आयोजन 9 दिसंबर को हुआ था। सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और 18 जनवरी को समाप्त होंगी। वहीं इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 11 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेंगी जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी को समाप्त होंगी।